हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बड़ी खबर: हरियाणा में छठी से आठवीं तक की कक्षाएं भी खोलेगी सरकार, इस दिन से शुरू होगी पढ़ाई - हरियाणा में स्कूल कब से खुलेंगे

हरियाणा में 16 जुलाई से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खुल (Haryana schools to reopen) रहे हैं, लेकिन अब सरकार की ओर से छठी से आठवीं तक की कक्षाएं भी खोलने की तैयारी की जा रही है. सुनिए इस पर क्या कहना है हरियाणा के शिक्षा मंत्री का.

Haryana schools to reopen
हरियाणा में छठी से आठवीं कक्षाएं भी खोलेगी सरकार, इस दिन से शुरू होगी पढ़ाई

By

Published : Jul 14, 2021, 8:27 PM IST

चंडीगढ़:कोरोना वायरस (coronavirus) की धीमी पड़ती रफ्तार के बाद हरियाणा के स्कूलों में 16 जुलाई से पहले की तरह चहल-पहल देखने को मिलेगी. दरअसल, हरियाणा सरकार ने 16 जुलाई से 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं खोलने (Haryana schools to reopen) का फैसला लिया है. साथ ही इसके हफ्ते बाद छठी से आठवी तक की कक्षाओं को भी दोबारा से शुरू किया जाएगा.

इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि उनकी सरकार और विभाग की ओर से स्कूलों को खोलने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 16 जुलाई से नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं को शुरू किया जा रहा है. इसके एक हफ्ते बाद छठी से आठवीं तक की कक्षाओं को भी खोल दिया जाएगा.

हरियाणा में छठी से आठवीं कक्षाएं भी खोलेगी सरकार

ये भी पढ़िए:हरियाणा में 16 जुलाई से खुल रहें हैं स्कूल, बच्चों को करना होगा इन नियमों का पालन

वहीं उन्होंने प्राइमरी स्कूलों को खोले जाने पर कहा कि पहले जो बड़ी कक्षाएं हैं वो सुचारू रूप से शुरू हो जाएं. उसके बाद प्राइमरी स्कूल खोलने पर विचार किया जाएगा. हालांकि अभी उसको लेकर कोई समय सीमा तय नहीं की गई है.

ये भी पढ़िए:चंडीगढ़ में 9वीं से 12वीं तक स्कूल खोलने की अनुमति, ये रहेंगे नियम

शिक्षा मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि तीसरी लहर की आशंका जरूर है, लेकिन अभी हालात बिल्कुल ठीक हैं. तीसरी लहर के डर से हम स्कूलों को ना खोलें ऐसा नहीं हो सकता. अभी हालात बिल्कुल सामान्य हो गए हैं तो उसे देखते हुए स्कूलों को खोला जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर तीसरी लहर आती है तो सरकार उसको देखते हुए जो जरूरी कदम होंगे वो जरूर उठाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details