चंडीगढ़:हरियाणा में भले ही कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ गई हो, लेकिन सरकार अभी भी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती. इसी कड़ी में प्रदेश में 30 जून तक स्कूलों की छुट्टियां (school holidays extended) बढ़ा दी गई हैं. हालांकि अभी स्कूलों की छुट्टियों को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि शाम तक स्कूलों की छुट्टियों के लिए आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी.
बता दें कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते पहले 15 जून तक स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई गई थीं. प्रदेश में भले ही कोरोना के केस घट रहे हैं, लेकिन सरकार ने बच्चों के स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखते हुए 30 जून तक स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया है.