हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, इस तारीख तक बढ़ाई गई छुट्टियां - हरियाणा स्कूल छुट्टियां 30 जून

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं, लेकिन बच्चों की सुरक्षा को लेकर सरकार कोई जोखिम लेना नहीं चाहती है, इसलिए प्रदेश में 30 जून तक स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. आज शाम तक इसकी आधिकारिक घोषणा की जा सकती है.

haryana-school-holidays-extended-till-30-june
हरियाणा में 30 जून तक बढ़ाई गईं स्कूलों की छुट्टियां

By

Published : Jun 15, 2021, 1:30 PM IST

Updated : Jun 15, 2021, 1:47 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में भले ही कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ गई हो, लेकिन सरकार अभी भी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती. इसी कड़ी में प्रदेश में 30 जून तक स्कूलों की छुट्टियां (school holidays extended) बढ़ा दी गई हैं. हालांकि अभी स्कूलों की छुट्टियों को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि शाम तक स्कूलों की छुट्टियों के लिए आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी.

बता दें कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते पहले 15 जून तक स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई गई थीं. प्रदेश में भले ही कोरोना के केस घट रहे हैं, लेकिन सरकार ने बच्चों के स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखते हुए 30 जून तक स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के स्कूलों में 15 दिन के लिए बढ़ी छुट्टियां

सरकार ने 1 जून से शिक्षकों को 50 फीसदी क्षमता के साथ स्कूल में आने के निर्देश दिए थे, स्कूलों को लेकर सरकार द्वारा आज लिए जाने वाले फैसले से यह तो स्पष्ट गया है कि अभी बच्चों को ऑनलाइन तरीके से ही अपनी पढ़ाई जारी रखनी होगी. सरकार इस संबंध में शाम तक दिशा-निर्देश भी जारी करेगी.

ये भी पढ़ें:कोरोना में कमाई ठप, मां-बाप ने बंद कर दी लड़कियों की पढ़ाई

Last Updated : Jun 15, 2021, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details