हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, स्कूल खोलने पर आज फैसला ले सकती है सरकार - Haryana School Education Minister

हरियाणा में कोरोना संक्रमण के चलते स्कूलों को बंद कर दिया गया था. आज स्कूलों की छुट्टियां खत्म हो रही हैं, हरियाणा सरकार स्कूल खोलने या अभी स्कूलों के बंद रहने को लेकर आज कोई अहम फैसला ले सकती है.

School holidays end in Haryana today
हरियाणा में आज स्कूलों की छुट्टियां खत्म,

By

Published : Jun 15, 2021, 9:20 AM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में पिछले काफी दिनों से स्कूल और कॉलेज बंद (schools and college closed) हैं. कोरोना के चलते छात्रों को ऑनलाइन तरीके से ही पढ़ाई (online study in Haryana) करनी पड़ रही है. प्रदेश में आज 15 जून तक के लिए स्कूलों को बंद किया गया था. इस तरह से आज स्कूलों की छुट्टियां खत्म हो रही हैं.

सूत्रों से मिली जानकरी के मुताबिक सरकार स्कूलों और कॉलेजों को खोलने को लेकर आज कोई अहम फैसला ले सकती है. आपको बता दें कि कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या स्कूलों को भी अनलॉक किया जाएगा या फिर अभी स्कूलों की छुट्टियों को आगे के लिए बढ़ाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-Schools Closed: हरियाणा के स्कूलों में 15 दिन के लिए बढ़ी छुट्टियां, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने किया ऐलान

बता दें किनिजी स्कूल एसोसिएशन (private school association) भी काफी समय से स्कूलों को खोलने की मांग करती रही है. क्योंकि कोरोना के साथ-साथ लोगों की जिंदगी को भी नहीं रोका जाना चाहिए. जिस तरह से बिना गुरू के ज्ञान प्राप्त करना मुश्किल है. उसी तरह से बिना रोजगार के जीवन चलाना मुश्किल है.

ये भी पढ़ें:कोरोना में कमाई ठप, मां-बाप ने बंद कर दी लड़कियों की पढ़ाई

स्कूलों को खोलने को लेकर आज तस्वीर पूरी तरह से साफ हो जाएगी. हो सकता है कि सरकार बच्चों की शिक्षा और स्कूल से जुड़े लोगों के रोजगार को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन के हिसाब से स्कूलों को खोलने की इजाजत दे भी सकती है.

ये भी पढ़ें:सरकार के खिलाफ निजी स्कूल संचालकों ने खोला मोर्चा, सोमवार को करेंगे भूख हड़ताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details