चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना महामारी संकट का दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. हरियाणा में कोरोना के मामले 13 हजार को पार कर गए हैं. प्रदेश में शनिवार को भी 123 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 13,007 हो गया है.
शनिवार दोपहर तक मिले 123 नए मरीज
बता दें कि शनिवार को प्रदेश में 123 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 4717 तक पहुंच गया है. शनिवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 65, रोहतक में 20, पानीपत में 14, नूंह में 10, झज्जर में 8, पंचकूला और यमुनागर में 3-3 नए मरीज मिले हैं.
ठीक हुए 62 मरीज
राहत की बात ये है कि प्रदेश में शनिवार को 62 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. इनमें सबसे ज्यादा रोहतक से 57 मरीज ठीक हुए हैं. इसके अलावा नूंह से 4 और झज्जर से एक मरीज ने कोरोना को मात दी है. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित से रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा 8078 हो गया है.
हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े एक मरीज ने तोड़ा दम
शनिवार को 1 कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है. प्रदेश में अब तक 212 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है. जिनमें से 13 लोगों की मौत शुक्रवार को एक दिन में हुई है. प्रदेश में 64 मरीज की हालत नाजुक बनी हुई है. इन मरीजों में से 46 ऑक्सीजन सपोर्ट और 15 वेंटिलेटर पर हैं.
ये भी पढ़ें-टिड्डी अटैक पर कांग्रेस ने खट्टर सरकार को घेरा, सैलजा ने की मुआवजे की मांग
बता दें कि, प्रदेश में अब तक 2 लाख 44 हजार 534 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 2 लाख 25 हजार 931 लोगों की रिपोर्ट नेगिटिव आई है. वहीं 5 हजार 596 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. इसके साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़कर 62.11 प्रतिशत हो गया है.