चंडीगढ़: हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा साहित्यकार सम्मान योजना के तहत साल 2017, 2018 और 2019 के लिए विभिन्न सम्मानों के लिए साहित्यकारों का चयन कर लिया गया है. इस बार में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव और सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने जानकारी दी कि अकादमी अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरफ से इन सम्मानों की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है.
साल 2017- आजीवन साहित्य साधना सम्मान
अकादमी की तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर प्रदान किए जाने वाले आजीवन साहित्य साधना सम्मान, जिसके लिए 7 लाख रुपये की नकद राशि दी जाती है, उसके लिए दिल्ली निवासी वरिष्ठ साहित्यकार एवं चिंतक डॉ. कमल किशोर गोयनका का चयन किया गया है. साल 2018 के लिए दिल्ली निवासी वरिष्ठ लेखक एवं समालोचक डॉ. सुरेश गौतम का चयन किया गया है. वहीं साल 2019 के लिए चंडीगढ़ निवासी वरिष्ठ साहित्यकार एवं चिंतक माधव कौशिक का चयन किया गया है.
महाकवि सूरदास आजीवन साहित्य साधना सम्मान (राशि 5 लाख रुपये)
- साल 2017- रोहतक निवासी डॉ. पूर्णचन्द शर्मा
- साल 2018- रोहतक निवासी मधुकांत, सोनीपत निवासी डॉ. संतराम देशवाल
- साल 2019- फरीदाबाद निवासी डॉ. सुदर्शन रत्नाकर और गुरुग्राम निवासी चन्द्रकांता
ये भी पढ़िए:हरियाणा में अभी धरातल पर नहीं उतरी नई शिक्षा नीति, देखें रिपोर्ट
पंडित माधव प्रसाद मिश्र सम्मान ( राशि 2.50 लाख रुपये)
- साल 2017- रोहतक निवासी डॉ. रामफल चहल
- साल 2018- करनाल निवासी डॉ. महावीर प्रसाद शर्मा और सिरसा निवासी डॉ. शील कौशिक
- साल 2019- कुरुक्षेत्र निवासी डॉ. लालचन्द गुप्त मंगल
बाबू बालमुकुंद गुप्त सम्मान (राशि 2 लाख रुपये)
- साल 2017- करनाल निवासी डॉ. अशोक भाटिया और कुरुक्षेत्र निवासी डॉ. दिनेश दधीचि
- साल 2018- सिरसा निवासी डॉ. रूप देवगुण और डॉ. राजकुमार निजात
- साल 2019- करनाल निवासी गुलशन मदान और गुरुग्राम निवासी डॉ. घमण्डीलाल अग्रवाल
ये भी पढ़ें:फतेहाबाद में वेतन नहीं मिलने से नाराज सफाई कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन