चंडीगढ़: किसान आंदोलन के कारण हरियाणा रोडवेज की बसें दिल्ली तक नहीं जा रही हैं. लेकिन अब हरियाणा रोजवेज गुरुग्राम के रास्ते दिल्ली तक बसों को चलाने की तैयारी में जुट गया है. चंडीगढ़ सेक्टर-17 आईएसबीटी में हरियाणा रोडवेज के एएसआई राजेंद्र कुमार ने बताया कि इस तरह की योजना तैयार की जा रही है, अभी बस अड्डों पर इसकी सूचना नहीं दी गई है. जैसे ही बस अड्डों पर आधिकारिक आदेश आ जाएंगे. वैसे ही दिल्ली के लिए बसें शुरू कर दी जाएंगी.
किराये में होगी बढ़ोतरी
रोडवेज अधिकारी ने बताया कि अगर दिल्ली की बसों को वाया गुरुग्राम भेजा जाता है तो किराये में बढ़ोतरी की जाएगी. उन्होंने बताया कि अभी तो चंडीगढ़ से दिल्ली का किराया करीब 300 रुपये है. लेकिन अगर नया गुरुग्राम होकर बसों को दिल्ली भेजा गया तो ये किराया 300 से बढ़कर 395 तक हो सकता है.