चंडीगढ़:हरियाणा में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरत एक ही बढ़ती जा रही हैं. सरकार जहां अपने स्तर पर बेडस, ऑक्सीजन की सेवा बढ़ाने के प्रयास में जुटी है. वहीं एंबुलेंस की कमी और प्राइवेट एंबुलेंस मालिकों की तरफ से वसूले जा रहे ज्यादा दामों को देखते हुए अब हरियाणा रोडवेज इस संकट की घड़ी में स्वास्थ्य विभाग के लिए आगे आया है.
हरियाणा में रोडवेज की मिनी बसों को एंबुलेंस में बदलने का काम तेजी से जारी है. प्रदेश में बुधवार तक करीब 110 मिनी बसों में बदलकर स्वास्थ्य विभाग को सौंपा जाएगा. हर एम्बुलेंस में 4 बेड्स लगे होंगे ऐसे में स्टेचर से लेकर ऑक्सीजन स्पोर्ट की भी सुविधा इसमें दी जाएगी.
सभी जरूरी उपकरणों से होंगे लैस
मिनी बसों को एंबुलेंस में बदलने में मिनी बसों को एंबुलेंस में बदलने का काम तेजी से किया जा रहा है. हरियाणा परिवहन विभाग के जीएम विनेश कुमार ने बताया कि सभी मिनी बसों में सभी जरूरी उपकरण लगाए जा रहे हैं, जो एम्बुलेंस में होती है.
ये पढ़ें-कैथल में रोडवेज डिपो की 5 गुलाबी बसों को बनाया जा रहा एंबुलेंस