हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राहत: रोडवेज की मिनी बसों को किया जा रहा है एंबुलेंस में तब्दील, बुधवार तक हो जाएंगी इतनी बसें तैयार - हरियाणा एंबुलेंस न्यूज

हरियाणा रोडवेज की तरफ से पिंक मिनी बसों को एंबुलेंस में बदलने का काम तेजी से जारी है. इन बसों को बुधवार तक करीब 110 मिनी बसों में बदलकर स्वास्थ्य विभाग को सौंपा जाएगा. हर एम्बुलेंस में 4 बेड्स लगे होंगे ऐसे में स्टेचर से लेकर ऑक्सीजन स्पोर्ट की भी सुविधा इसमें दी जाएगी.

mini-buses-are-being-converted-into-ambulances
रोडवेज की मिनी बसों को किया जा रहा है एंबुलेंस में तब्दील

By

Published : May 11, 2021, 5:14 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरत एक ही बढ़ती जा रही हैं. सरकार जहां अपने स्तर पर बेडस, ऑक्सीजन की सेवा बढ़ाने के प्रयास में जुटी है. वहीं एंबुलेंस की कमी और प्राइवेट एंबुलेंस मालिकों की तरफ से वसूले जा रहे ज्यादा दामों को देखते हुए अब हरियाणा रोडवेज इस संकट की घड़ी में स्वास्थ्य विभाग के लिए आगे आया है.

हरियाणा में रोडवेज की मिनी बसों को एंबुलेंस में बदलने का काम तेजी से जारी है. प्रदेश में बुधवार तक करीब 110 मिनी बसों में बदलकर स्वास्थ्य विभाग को सौंपा जाएगा. हर एम्बुलेंस में 4 बेड्स लगे होंगे ऐसे में स्टेचर से लेकर ऑक्सीजन स्पोर्ट की भी सुविधा इसमें दी जाएगी.

रोडवेज की मिनी बसों को किया जा रहा है एंबुलेंस में तब्दील, देखिए वीडियो

सभी जरूरी उपकरणों से होंगे लैस

मिनी बसों को एंबुलेंस में बदलने में मिनी बसों को एंबुलेंस में बदलने का काम तेजी से किया जा रहा है. हरियाणा परिवहन विभाग के जीएम विनेश कुमार ने बताया कि सभी मिनी बसों में सभी जरूरी उपकरण लगाए जा रहे हैं, जो एम्बुलेंस में होती है.

ये पढ़ें-कैथल में रोडवेज डिपो की 5 गुलाबी बसों को बनाया जा रहा एंबुलेंस

'रोडवेज के ड्राइवर चलाएंगे मिनी बस एंबुलेंस'

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को देने से पहले इनका इंस्पेक्शन भी करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन एम्बुलेंस में हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर्स सेवा देंगे, रोस्टर के तहत ड्यूटियां लगाई जाएंगी ताकि जब भी जरूरत हो तुरंत एम्बुलेंस की सेवा उपलब्ध करवाई जा सके.

हर एम्बुलेंस में 4 बेड्स लगे होंगे ऐसे में स्टेचर से लेकर ऑक्सीजन स्पोर्ट की भी सुविधा इसमें दी जाएगी.

'निजी एंबुलेंस चालकों के मनमाने रवैये से उठाया गया कदम'

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार के लिए प्राइवेट एंबुलेंस चालकों की तरफ से लिए जाने वाले मनमाने दामों की शिकायतें आ रही थी. जिस पर कड़ी कार्रवाई भी सरकार की तरफ से की जा रही थी. वहीं एंबुलेंस की बढ़ती जरूरत को देखते हुए अपने स्तर पर भी तैयारी करना आवश्यक था. इसी को देखते हुए प्रदेश भर में करीब 110 मिनी बस को एंबुलेंस में पूरी तरीके से बदला गया है.

ये पढ़ें-फरीदाबाद में कोरोना वैक्सीन की कमी, बिना टीका लगवाए ही वापस लौट रहे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details