चंडीगढ़: विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही दिन रह गए हैं और कभी भी आचार संहिता लग सकती है. इसको लेकर प्रदेश सरकार किसी भी तरह की नाराजगी कर्मचारियों की झेलना नहीं चाहती. इसलिए रोजाना नाराज चल रहे रही कर्मचारी यूनियन सरकार के साथ बैठकें कर रही है. ताकि सरकार और कर्मचारी यूनियन के बीच तालमेल बिठाया जा सके.
इसी कड़ी में हरियाणा रोडवेज कर्मचारी यूनियन तालमेल कमेटी और एसीएस हरियाणा त्रिलोक चांद गुप्ता के बीच बैठक हुई है. जिसमें विक्टिमाइजेशन का लेटर जारी करने पर फैसला हुआ है. साथ ही बाकि मांगो पर भी विचार चल रहा है.
रोडवेज कर्मचारी यूनियन की अनेकों मांगो पर बनी सहमती, देखें वीडियो बता दें कि हरियाणा रोडवेज कर्मचारी यूनियन तालमेल कमेटी की कुल 34 सूत्रीय मांगे थी. जिन पर सहमति बनी थी, उन पर इस बैठक में विचार विमर्श हुआ.
जारी होगा विक्टिमाइजेशन लेटर
हरियाणा रोडवेज कर्मचारी यूनियन तालमेल कमेटी के राज्य प्रधान दलबीर किरमारा ने बताया कि राज्य के परिवहन मंत्री ने कृष्ण लाल पंवार से पानीपत में तालमेल कमेटी की बैठक हुई. जिसमें 34 सूत्रीय मांग पत्र विचार विमर्श किया गया था. कुछ मांगों पर सहमति बनी थी. जिस पर बैठक बुलाई गई और विक्टिमाइजेशन का लेटर जारी करने की बात कही गयी है.
उन्होंने कहा कि रोडवेज की तालमेल कमेटी बैठक की समीक्षा करेगी. उसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी, जैसे किलोमीटर स्कीम का मामला है. जिस पर लगातार रोडवेज के कर्मचारी ने इसके लिए 18 दिन हड़ताल की थी. हाई कोर्ट में केस पेंडिंग है. विधानसभा में मुख्यमंत्री ने बयान जारी कर कह दिया था किलोमीटर स्कीम को रद्द कर दिया गया है. लेकिन इसके बावजूद दोबारा से स्कीम को लाने की बात की जा रही है. इस पर हमारा गतिरोध है.
ये भी पढ़े- विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने नियुक्त किए प्रचार प्रमुख, प्रदेश प्रचार प्रमुख ने सौंपी जिम्मेदारी
समीक्षा करेगी तालमेल कमेटी
इस मुद्दे पर एसीएस हरियाणा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता. इसलिए इसके ऊपर हम बैठकर बातचीत करेंगे और रणनीति तय करेंगे. इसके इलावा 18 दिन रोडवेज कर्मचारियों की जो हड़ताल चली थी. उसमें कर्मचारी सस्पेंड थे, टर्मिनेट थे, कई पर मुकदमे दर्ज थे. उनके खिलाफ जो कार्रवाई की गई थी, उसकी विक्टिमाइजेशन को वापस लेने की बात कही गई है. जिस पर लेटर जारी किया जाना है.
साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता लगने वाली है. इससे पहले जो भी लेटर जारी हो सकता है, उसे सरकार को जारी करना चाहिए, बाकि तालमेल कमेटी बैठकर समीक्षा करेगी.