चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने जनता कर्फ्यू को लेकर बड़ा फैसला लिया है. हरियाणा सरकार की ओर से जनता कर्फ्यू के दिन रोडवेज बसों के परिचालन को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. आगामी 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक बसों का परिचलन नहीं होगा.
हरियाणा सरकार ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को घर पर रहने के निर्देश दिए है. साथ ही सभी कर्मचारियों को सैनिटाइजर और मास्क उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए है. आदेशो के तहत रोडवेज के सभी ड्राइविंग स्कूल भी बंद रहेंगे. वहीं रोडवेज विभाग के अधिकारियों से आम आदमियों के मिलने पर भी रोक लगा दी गई है.