चंडीगढ़: हरियाणा रोडवेज बसों की टिकट अब आप ऑफलाइन यानी काउंटरों पर भी ले सकेंगे. इससे पहले यात्री रोडवेज बसों की टिकट सिर्फ ऑनलाइन तरीके से ही ले सकते थे. अब यात्री ऑफलाइन भी रोडवेज बसों की टिकट ले सकेंगे. यात्रियों को हो रही परेशानियों को देखते हुए विभाग ने फैसला किया है.
बता दें कि 7 दिनों में हरियाणा में 850 बसों की टिकट ऑनलाइन बुक की गई. जबकि 2675 बसों में यात्रियों ने ऑफलाइन टिकटें ली हैं. 3 जून से 9 जून तक हरियाणा रोडवेज की बसों में ऑनलाइन 15526 यात्रियों ने टिकट बुक कराई है. जबकि 96287 यात्रियों ने ऑफलाइन टिकट लेकर बसों में सफर किया है.
7 दिनों में कुल मिलाकर 1 लाख 11 हजार 813 यात्रियों ने रोडवेज बसों में यात्रा की है. फिलहाल प्रदेश में 600 से अधिक रोडवेज बसों का संचालन किया जा रहा है. वहीं रोडवेज के बेड़े में 4000 से ऊपर बसें शामिल हैं. धीरे-धीरे रोडवेज की बसों में यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है.