चंडीगढ़: कोरोना की दूसरी लहर से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हालात ये है कि जनवरी-फरवरी में जहां प्रदेश में रिकवरी रेट 98 प्रतिशत के करीब था वो अब गिरकर 79 प्रतिशत के पास पहुंच गया है.
20 फीसदी तक गिरा रिकवरी रेट
सिर्फ दो महीनों में ही हरियाणा के रिकवरी रेट में करीब 20 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. 16 फरवरी में मौत का आंकड़ा जहां 1 था. अब वो बढ़कर 98 तक हो गया है. फरवरी में प्रदेश के चार से पांच जिले तो ऐसे थे जहां कोरोना का एक भी केस नहीं था. अब हर जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है.
ताजा आंकड़ों पर नजर डाले तो शुक्रवार को प्रदेश में 13,833 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि गुरुवार को प्रदेश से 13,947 नए मरीज सामने आए थे. वहीं इन नए कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 97,562 हो गई है. वहीं 16 फरवरी को सूबे में 86 कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में कोरोना ने उजाड़ दिया हंसता-खेलता परिवार, 10 दिन के अंदर सभी सदस्यों ने तोड़ा दम
शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक गुरुग्राम से सबसे ज्यादा 4435 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा फरीदाबाद से 1434, सोनीपत से 912, हिसार से 860, करनाल से 883 और पंचकूला से 324 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.