चंडीगढ़:मानसून हरियाणा में दस्तक दे चुका है. कई जिलों में तो पिछले 2-3 दिनों में भारी बारिश भी हुई, लेकिन अगल कुछ दिनों अब हरियाणा में रुक-रुक कर बारिश होगी. ये कहना है भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार का. उन्होंने कहा है कि अगले कुछ दिनों हरियाणा, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर में कामी कम बारिश होगी.
हरियाणा में मानसून की दस्तक के साथ ही मौसम का मिजाज बदल चुका है. गुरुवार को हुई हल्की बारिश से प्रदेश के कई जिलों में तापमान सामान्य से पांच से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे लुढ़क गया. वहीं शुक्रवार को प्रदेश में कई जगह झमाझम बारिश हुई.
हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को भी हुई झमाझम बारिश से धान की फसल को संजीवनी मिल गई. बीते 24 घंटे में गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, बहादुरगढ़, चंडीगढ़, भिवानी समेत कई जगहों पर अच्छी बारिश हुई. हालांकि जलभराव से जगह-जगह लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने मानसून के लगातार सक्रिय होने से 31 जुलाई तक प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना जताई है.