चंडीगढ़:चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के कई जिलों में मानसून ने दस्तक दे दी है. बीते दिन राज्य में मानसून के आने के बाद किसानों को राहत मिली है. झमाझम हुई बारिश से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से भी निजात मिली है. मानसून की बारिश का दौर लगातार जारी है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 26 घंटों में कुछ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:Haryana Monsoon Update: आज हरियाणा के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट, बारिश के दौरान बरतें ये सावधानी
चंडीगढ़ मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि रोहतक में 96.3 एमएम, झज्जर में 95, सोनीपत के खरखौदा में 83 और समालखा में 78 एमएम बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ ही चंडीगढ़, अंबाला और करनाल में आसमानी बिजली की चमक के साथ बारिश की संभावना है. सोमवार को हरियाणा के जिला पानीपत में अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि रोहतक में न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
हरियाणा में अगले 3 दिन भारी बारिश की चेतावनी इसके अलावा मौसम विभाग ने आने वाले 3 दिनों तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. सबसे ज्यादा बारिश 29 और 30 जून को हो सकती है. इस दौरान तेज तूफान की भी संभावना जताई गई है. जिसके चलते मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया है कि राज्य में अनेक स्थानों पर हल्की वर्षा और गरज के साथ बौछारें पड़ेगी. साथ ही हरियाणा के कुछ स्थानों में भारी बारिश हो सकती है. हरियाणा के रोहतक में सबसे ज्यादा वर्षा होने का अनुमान लगाया गया है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट इसके अलावा आने वाले 4 से 5 दिनों के दौरान राज्य में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. जबकि सोमवार को तेज बारिश के साथ दक्षिण पूर्व हरियाणा में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. उत्तर हरियाणा व पश्चिम हरियाणा में उमस का माहौल बना रहेगा. जिससे लोगों को तेज गर्मी का एहसास हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण और दक्षिण पूर्व हरियाणा के जिलों में बारिश होगी. जिनमें महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और पानीपत जिले शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:Rain in Chandigarh: चंडीगढ़ में प्री मानसून बारिश से मौसम हुआ सुहाना, उमस भरी गर्मी से मिली राहत