चंडीगढ़:हरियाणा में मॉनसून (Haryana Monsoon Update) की जबरदस्त बारिश पडच़ रही है. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने भी अगले कुछ दिनों तक रोजाना बारिश की संभावना जताई है. वहीं मंगलवार को भी मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश (Rain in Haryana) होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात और पलवल जिले में आज येलो अलर्ट (Yellow Alert in Haryana) जारी किया है.
चंडीगढ़ मौसम विभाग ने जानकारी दी कि हरियाणा के कई जिलों में आज जबरदस्त बारिश हो सकती है. आपको बता दें कि इस बार हरियाणा में मानसून (Haryana Heavy Rain) कुछ देरी से आया, लेकिन जब आया तो अपने साथ आफत लेकर आया. लेकिन पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश की वजह से हरियाणा में छोटी नहरें ओवरफ्लो हो रही हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने निचल एरिया में रहने वाले लोगों को पहले ही बाढ़ की चेतावनी दे दी है, क्योंकि पहाड़ों से पानी यमुना के रास्ते दिल्ली की तरफ छोड़ा जा रहा है.