चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. एचपीएससी के उप सचिव की तरफ से परीक्षाओं को रद्द किए जाने को लेकर एक नोटिस भी जारी किया गया है.
बड़ी खबर: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने परीक्षाएं टाली - हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन परीक्षा न्यूज
हरियाणा सरकार ने अप्रैल और मई में होने वाली हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. सरकारी की ओर से जारी पत्र में प्रशासनिक वजह से परीक्षाओं को टालने की बात कही गई है.
सरकार की तरफ से जारी एक नोटिस में बताया गया है कि आगे आने वाले दिनों में डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी (ग्रुप A), असिस्टेंट प्रोफेसर (जूलॉजी), फिजिकल एजुकेशन, पंजाबी, संस्कृत, केमिस्ट्री, साइंटिस्ट-बी (ग्रुप B) और इलेक्शन तहसीलदार का पेपर जो कि 23 अप्रैल, 24 अप्रैल, 25 अप्रैल 2021 और 2 मई 2021 को होने वाले थे उसे एडमिनिस्ट्रेटिव कारणों के चलते पोस्टपोंड कर दिया गया है और अगले नोटिस जारी होने तक कोई परीक्षा नहीं होगी.
ये पढ़ें-सिरसा: परीक्षा रद्द होने पर सरकार से नाराज़ छात्र, बोले- उनके भविष्य के साथ हुआ खिलवाड़