चंडीगढ़: फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन (haryana Private Schools Association) के प्रदेशाध्यक्ष एवं निमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने शुक्रवार को प्रेस क्लब चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने प्राइवेट स्कूलों को एक वर्ष का प्रॉपर्टी टैक्स माफ कर उन्हें संजीविनी प्रदान की है. उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जिन स्कूलों ने प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाया दिया है उन्हें भी राहत प्रदान की जाए व उनके द्वारा जमा करवाई गई राशि को अग्रिम टैक्स मानकर अगले वर्ष में एडजस्ट किया जाए ताकि ऐसे स्कूलों को भी सरकार द्वारा प्रदान की गई राहत का लाभ मिल सके.
कुलभूषण शर्मा ने कहा आज शिक्षा विभाग और फेडरेशन की मीटिंग हुई जिसमें प्राइवेट स्कूलों की लम्बित 25 सूत्रीय मांगों पर चर्चा की गई और सरकार से मांग की गई कि इनका शीघ्र समाधान किया जाए ताकि आर्थिक मंदी और कोरोना की मार के कारण तबाह हो चुके स्कूलों को बर्बाद होने से बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि मीटिंग में अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों को एक वर्ष की एक्सटेंशन, एक्जिस्टिंग स्कूलों की लिस्ट को जल्द जारी करना, गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को यू-डाइस नंबर जारी करना, सरकार द्वारा स्कूलों के बिजली के बिल माफ करने की घोषणा की जल्द नोटिफिकेशन जारी करने के मुद्दे उठाए गए.
ये भी पढ़ें-HAU के एबिक को मिला बेस्ट इंक्यूबेशन सेंटर का अवार्ड, 2 साल में 62 स्टार्टअप किये शुरू
साथ ही पेज मनी को स्कूलों को वापस करना, बसों की लाइफ दो साल तक एक्सटेंड करना, स्कूलों की सोसाइटी रिन्यूअल के पोर्टल को शुरू कर जुर्माना माफ करना, गांव व शहरों के स्कूलों पर एक समान नियम लागू करना, स्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों को अगले साल तक बिना जमीन की शर्तें कमरे बड़ा कर अपग्रेड करना, सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों और प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थियों पर एक समान स्कालरशिप योजना लागू करना और बसों के फिटनेस केंद्र जिला स्तर पर ही रखने के मुद्दे उठाए गए.