चंडीगढ़: हरियाणा में अब 20 सितंबर से पहली से तीसरी क्लास की कक्षाएं (Primary School Reopen 20 September) शुरू होंगी. पहले हरियाणा सरकार ने 1 अक्टूबर से स्कूल खोलने का फैसला किया था. अब सरकार ने 20 सितंबर से प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले पहली, दूसरी और तीसरी कक्षाओं (haryana primary School Reopen) तक के छात्रों के लिए भी स्कूलों को खोलने का फैसला किया है.
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि इन विद्यार्थियों के लिए विभाग द्वारा जारी एसओपी की अनुपालना करते हुए कक्षाएं लगाई जाएंगी. उन्होंने बताया कि इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को गृह मंत्रालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार अपने माता-पिता की पूर्व-अनुमति के साथ स्कूल आने की अनुमति होगी. इससे पहले हरियाणा सरकार ने एक सितंबर से सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले चौथी व पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को खोलने का फैसला किया था.
वहीं उससे पहले सरकार ने बीती 23 जुलाई से छठी से आठवीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने का फैसला किया था. वहीं 17 जुलाई से 9वीं और 12वीं के बच्चों के लिए स्कूल खोल दिए थे. शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा में कोरोना के मामले अब काफी कम हो गए हैं. ऐसे में सरकार ने स्कूलों को खोल दिया है.