चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बच्चे, बूढ़े, जवान, अभिनेता, राजनेता सब कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. वहीं सोमवार को हरियाणा के बिजली व जेल मंत्री चौ. रणजीत चौटाला कोरोना संक्रमित पाए (Ranjit chautala corona positive) गए हैं. शुरूआती लक्षणों के बाद चौ. रणजीत सिंह ने अपना कोविड टेस्ट करवाया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. कोरोना संक्रमित होने के बाद रणजीत सिंह ने खुद को चंडीगढ़ स्थित अपने सरकारी आवास पर ही क्वारंटाइन कर लिया है. साथ ही अपने सप्ताहभर के अगले सभी कार्यक्रम भी रद्द कर दिए हैं.
इसके अलावा रणजीत सिंह ने पिछले दो-तीन दिनों के दौरान अपने संपर्क में आए सभी लोगों से खुद को आइसोलेट करने और कोरोना की जांच करवाने का आग्रह किया है. साथ ही उन्होंने अपने निजी स्टॉफ और सिक्योरिटी जवानों को भी अपना टेस्ट करवाने के निर्देश दिए हैं, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. बता दें कि रणजीत सिंह कोरोना की पहली लहर के दौरान भी पॉजिटिव हुए थे. इसके अलावा हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य सचिव राजीव अरोड़ा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. राजीव अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया था. जिसकी टेस्ट रिपोर्ट में सोमवार को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.