हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में चढ़ा सियासी पारा, लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए रैलियों का दौर शुरू, हुड्डा ने रादौर रैली में एमएसपी की कानूनी गारंटी का वादा किया

Haryana Politics : लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर सूबे का सियासी पारा चढ़ने लगा है बीजेपी, कांग्रेस, जेजेपी, इनेलो और आम आदमी पार्टी के कद्दावार नेता चुनाव को लेकर शंखनाद करने जा रहे हैं. कांग्रेस के भूपेन्द्र हुड्डा सभी 90 विधानसभा सीटों पर आक्रोश रैलियां कर रहे हैं. यमुनानगर के रादौर से इसकी शुरूआत हुई है. इस रैली में कांग्रेस के नेताओं ने खट्टर सरकार को घेरा. एमएसपी की कानूनी गारंटी का वादा किया. वहीं बीजेपी की दो नवंबर को करनाल में बड़ी रैली है. (Lok sabha election 2024) (Haryana Assembly Election 2024) (Amit Shah visit karnal) इस

BJP Congress AAP JJP INLD Rally in Haryana
हरियाणा में चढ़ेगा सियासी पारा

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 27, 2023, 9:25 AM IST

Updated : Nov 2, 2023, 7:37 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए सियासी माहौल जमने लगा है. सभी सियासी दल जमीन पर उतरकर खुद की ताकत को परखने जा रहे हैं. क्या बीजेपी, क्या कांग्रेस, क्या आप, जेजेपी और इनेलो सभी के बड़े राजनीतिक कार्यक्रम इस माह हैं. यह राजनीतिक दल आने वाले सप्ताह में कब और कहां-कहां किन क्षेत्रों में अपने कार्यक्रम कर रहे हैं? इन जगहों के राजनीतिक मायने क्या हैं? यह जानना भी दिलचस्प है.सभी पार्टियां रैलियों में जातिगत समीकरण और किसानों पर फोकस कर सकती हैं. कांग्रेस ने तो रादौर की रैली में किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी देने का वादा भी कर दिया है.

कांग्रेस की रादौर में रैली:हरियाणा दिवस के मौके पर हरियाणा कांग्रेस की जेएमआईटी कॉलेज रादौर (यमुनानगर) में जन आक्रोश रैली की शुरुआत हुई. यमुनानगर के रादौर में यह रैली दोपहर 12 बजे के बाद शुरू हुई. इसमें भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हमारी सरकार हरियाणा में आती है तो फसलों की खरीदी के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी देंगे. इसके अलावा वृध्दावस्था पेंशन छह हजार रूपए कर दी जाएगी. ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की बात भी हुड्डा ने की. बिरादरियों की राजनीति पर हुड्डा की घोषणा थी कि कांग्रेस सभी को साथ लेकर चलती है. इस बार 2024 के चुनावों में 36 बिरादरियों को उतारा जाएगा. वहीं 5 नवंबर को भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान फतेहाबाद के टोहाना में सरपंचों के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा 'विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम' कर चुके हैं. ये कार्यक्रम सभी 10 लोकसभा सीटों पर हुआ था.

इन सीटों पर जीत बरकरार रखना चाहती है कांग्रेस: रादौर और टोहाना में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर वरिष्ठ पत्रकार धीरेंद्र अवस्थी कहते हैं कि रादौर विधानसभा सीट पर 2019 में करीब 52 साल बाद कांग्रेस को जीत मिली थी. कांग्रेस इस मोमेंटम को बरकरार रखना चाहेगी. साथ ही जहां तक बात टोहाना की है तो वह सीट अभी जेजेपी के पास है, और वहीं से पूर्व बीजेपी अध्यक्ष भी आते हैं. ऐसे में इस कार्यक्रम को कांग्रेस की किले को भेदने की कोशिश के तौर पर भी देखा जा सकता है.

बीजेपी सरकार का करनाल में बड़ा कार्यक्रम :हरियाणा में बीजेपी सरकार के 9 साल के कार्यकाल के पूरा होने पर 2 नवंबर को करनाल में बीजेपी सरकार बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है.इसमें गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि रहेंगे. जीटी रोड पर होने वाले इस कार्यक्रम से आसपास के लगते जिलों को भी साधने की कोशिश होगी. हरियाणा जनसंपर्क विभाग के मीडिया सचिव प्रवीण कहते हैं कि प्रदेश सरकार के 9 साल के कार्यकाल के पूरा होने पर करनाल में कार्यक्रम कर रहे हैं. उस दिन यहां पर प्रदेश भर के अंत्योदय लाभार्थी मौजूद रहेंगे. यानी प्रदेश सरकार की जनहित हितेषी योजनाओं के लाभार्थियों का मेला लगेगा. इस पर राजनीतिक मामलों के जानकार प्रोफेसर गुरमीत सिंह कहते हैं कि जीटी रोड से लगते जिले कुरुक्षेत्र, अंबाला, करनाल, सोनीपत और पानीपत में बीजेपी का प्रभाव है. इन जिलों में पिछले दो चुनाव ( लोकसभा और विधानसभा ) में बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा रहा है. वे कहते हैं कि ये कार्यक्रम सरकार का है. पर बीजेपी की बड़ी रैली के तौर पर इसे देखा जा सकता है. बीजेपी कुरुक्षेत्र, करनाल और सोनीपत लोकसभा सीटों को साधने की कोशिश कर रही है. प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटें वर्तमान में बीजेपी के पास है, इसलिए बीजेपी को इन सीटों पर जीत को दोहराना बड़ी चुनौती है.

5 नवंबर को रोहतक में आप के पदाधिकारियों का शपथग्रहण:प्रदेश की सत्ता पर खुद को काबिज करने के लिए दिल्ली और पंजाब के बाद आम आदमी पार्टी हरियाणा में पूरी ताकत के साथ जमीनी स्तर पर काम करने में जुटी है. हरियाणा में पार्टी को नवनियुक्त संगठन के पदाधिकारियों के दम पर खुद के उज्जवल भविष्य की उम्मीदें है. इस वजह से आप पार्टी ने हरियाणा में ग्रास रूट लेवल तक का संगठन का ढांचा तैयार कर लिया है. पार्टी के हरियाणा में प्रचार कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने कहा,' 5 नवंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हरियाणा आ रहे हैं.वे पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाएंगे'. यानी हुड्डा के घर में वे अपनी दस्तक देंगे.इसमें वह जो भी दिशा निर्देश हमको देंगे, उस पर हम आगे चलेंगे. वे कहते हैं कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में आप हरियाणा में शानदार प्रदर्शन करेगी.

जाटलैंड को भेदने की कोशिश में AAP: रोहतक में आम आदमी पार्टी के होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर वरिष्ठ पत्रकार धीरेंद्र अवस्थी कहते हैं कि रोहतक हरियाणा की सियासी राजधानी है. इसे हुड्डा का गढ़ भी माना जाता है, वहीं मनोहर लाल खुद वहां से हैं. जीटी बेल्ट पॉलिटिक्स को आप समझ चुकी है. वो इसी पर आगे बढ़ रही है. आप की इस कार्यक्रम के जरिए जाटलैंड को भेदने की कोशिश के तौर पर भी देखा जा सकता है. इसके साथ ही पार्टी के निशाने पर रोहतक और सोनीपत लोकसभा सीट रहेगी.

जेजेपी करेगी कुरुक्षेत्र में रैली:राजस्थान में सियासी जमीन तलाशने निकली जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) का हरियाणा पर भी उतना ही फोकस है. जिसके तहत पार्टी आने वाले दिनों में लोगों के बीच कई कार्यक्रम करेगी. पार्टी लोक सभा क्षेत्र के हिसाब से रैलियां कर रही है. 5 नवंबर को जननायक जनता पार्टी कुरुक्षेत्र के शाहबाद में जनसभा करने जा रही है. जननायक जनता पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह कहते हैं कि उनकी पार्टी लोगों के बीच रहने वाली पार्टी है. हमारा लगातार लोगों के बीच में जाना जारी है. उनकी पार्टी को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. वह कहते हैं कि अभी तक तीन लोकसभा सीटों पर उनके कार्यक्रम हो चुके हैं. अब कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट की बारी है.राजनीतिक मामलों के जानकार प्रोफेसर गुरमीत सिंह कहते हैं कि मौजूदा दौर में शाहबाद से जननायक जनता पार्टी के विधायक हैं. साथ कुरुक्षेत्र के अन्य सीटों पर भी पार्टी का अच्छा प्रभाव है. वह कहते हैं कि लोकसभा चुनाव की दृष्टि से जननायक जनता पार्टी के लिए यह चुनाव कई मायनों में अहम रहेगा. क्योंकि अभी उनका कोई भी लोकसभा सदस्य हरियाणा से नहीं है.

इनेलो की चल रही परिवर्तन यात्रा:इधर इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला की 24 फरवरी को शुरू की गई परिवर्तन पदयात्रा का दूसरा चरण चल रहा है. परिवर्तन पदयात्रा की सफलता के बाद 15 अक्टूबर से हिसार के उकलाना से परिवर्तन रथ यात्रा अभियान पार्टी ने शुरू किया है. इस रथ यात्रा के जरिए अभय चौटाला लोगों से सीधा संवाद कर रहे हैं. उनकी समस्याएं जान रहे हैं और उनका समाधान निकाल रहे हैं. वहीं, प्रदेश की गठबंधन सरकार को भी इस दौरान निशाने पर ले रहे हैं. वैसे इनलो ने हरियाणा दिवस यानि एक नवंबर को घोषणा कर दी है कि अगर इनलो की सरकार बनती है तो वो दो डिप्टी सीएम के फार्मूले पर जाएगी.इसमें से एक बीसी वर्ग से होगा तो दूसरा एससी वर्ग से.

हरियाणा में खुद को मजबूत स्थिति में लाने की कोशिश में INLD: इनेलो को लेकर राजनीतिक मामलों की जानकार प्रोफेसर गुरमीत सिंह कहते हैं कि इंडियन नेशनल लोकदल का यह प्रयास उसके पुराने दौर को वापस लाने के तौर पर देखा जा सकता है. क्योंकि पार्टी का वर्तमान में एकमात्र विधायक है. ऐसे में पार्टी जनता के बीच जाकर फिर से हरियाणा में खुद को मजबूत स्थिति में लाने की कोशिश कर रही है. हालांकि उनका यह प्रयास कितना सफल होता है, उसका तो 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पता चलेगा.

ये भी पढ़ें:Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा और राजस्थान को लेकर क्या है जेजेपी की चुनावी तैयारी, क्या कहते हैं पार्टी के हरियाणा अध्यक्ष?

Last Updated : Nov 2, 2023, 7:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details