चंडीगढ़: हरियाणा में 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए सियासी माहौल जमने लगा है. सभी सियासी दल जमीन पर उतरकर खुद की ताकत को परखने जा रहे हैं. क्या बीजेपी, क्या कांग्रेस, क्या आप, जेजेपी और इनेलो सभी के बड़े राजनीतिक कार्यक्रम इस माह हैं. यह राजनीतिक दल आने वाले सप्ताह में कब और कहां-कहां किन क्षेत्रों में अपने कार्यक्रम कर रहे हैं? इन जगहों के राजनीतिक मायने क्या हैं? यह जानना भी दिलचस्प है.सभी पार्टियां रैलियों में जातिगत समीकरण और किसानों पर फोकस कर सकती हैं. कांग्रेस ने तो रादौर की रैली में किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी देने का वादा भी कर दिया है.
कांग्रेस की रादौर में रैली:हरियाणा दिवस के मौके पर हरियाणा कांग्रेस की जेएमआईटी कॉलेज रादौर (यमुनानगर) में जन आक्रोश रैली की शुरुआत हुई. यमुनानगर के रादौर में यह रैली दोपहर 12 बजे के बाद शुरू हुई. इसमें भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हमारी सरकार हरियाणा में आती है तो फसलों की खरीदी के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी देंगे. इसके अलावा वृध्दावस्था पेंशन छह हजार रूपए कर दी जाएगी. ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की बात भी हुड्डा ने की. बिरादरियों की राजनीति पर हुड्डा की घोषणा थी कि कांग्रेस सभी को साथ लेकर चलती है. इस बार 2024 के चुनावों में 36 बिरादरियों को उतारा जाएगा. वहीं 5 नवंबर को भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान फतेहाबाद के टोहाना में सरपंचों के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा 'विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम' कर चुके हैं. ये कार्यक्रम सभी 10 लोकसभा सीटों पर हुआ था.
इन सीटों पर जीत बरकरार रखना चाहती है कांग्रेस: रादौर और टोहाना में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर वरिष्ठ पत्रकार धीरेंद्र अवस्थी कहते हैं कि रादौर विधानसभा सीट पर 2019 में करीब 52 साल बाद कांग्रेस को जीत मिली थी. कांग्रेस इस मोमेंटम को बरकरार रखना चाहेगी. साथ ही जहां तक बात टोहाना की है तो वह सीट अभी जेजेपी के पास है, और वहीं से पूर्व बीजेपी अध्यक्ष भी आते हैं. ऐसे में इस कार्यक्रम को कांग्रेस की किले को भेदने की कोशिश के तौर पर भी देखा जा सकता है.
बीजेपी सरकार का करनाल में बड़ा कार्यक्रम :हरियाणा में बीजेपी सरकार के 9 साल के कार्यकाल के पूरा होने पर 2 नवंबर को करनाल में बीजेपी सरकार बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है.इसमें गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि रहेंगे. जीटी रोड पर होने वाले इस कार्यक्रम से आसपास के लगते जिलों को भी साधने की कोशिश होगी. हरियाणा जनसंपर्क विभाग के मीडिया सचिव प्रवीण कहते हैं कि प्रदेश सरकार के 9 साल के कार्यकाल के पूरा होने पर करनाल में कार्यक्रम कर रहे हैं. उस दिन यहां पर प्रदेश भर के अंत्योदय लाभार्थी मौजूद रहेंगे. यानी प्रदेश सरकार की जनहित हितेषी योजनाओं के लाभार्थियों का मेला लगेगा. इस पर राजनीतिक मामलों के जानकार प्रोफेसर गुरमीत सिंह कहते हैं कि जीटी रोड से लगते जिले कुरुक्षेत्र, अंबाला, करनाल, सोनीपत और पानीपत में बीजेपी का प्रभाव है. इन जिलों में पिछले दो चुनाव ( लोकसभा और विधानसभा ) में बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा रहा है. वे कहते हैं कि ये कार्यक्रम सरकार का है. पर बीजेपी की बड़ी रैली के तौर पर इसे देखा जा सकता है. बीजेपी कुरुक्षेत्र, करनाल और सोनीपत लोकसभा सीटों को साधने की कोशिश कर रही है. प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटें वर्तमान में बीजेपी के पास है, इसलिए बीजेपी को इन सीटों पर जीत को दोहराना बड़ी चुनौती है.
5 नवंबर को रोहतक में आप के पदाधिकारियों का शपथग्रहण:प्रदेश की सत्ता पर खुद को काबिज करने के लिए दिल्ली और पंजाब के बाद आम आदमी पार्टी हरियाणा में पूरी ताकत के साथ जमीनी स्तर पर काम करने में जुटी है. हरियाणा में पार्टी को नवनियुक्त संगठन के पदाधिकारियों के दम पर खुद के उज्जवल भविष्य की उम्मीदें है. इस वजह से आप पार्टी ने हरियाणा में ग्रास रूट लेवल तक का संगठन का ढांचा तैयार कर लिया है. पार्टी के हरियाणा में प्रचार कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने कहा,' 5 नवंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हरियाणा आ रहे हैं.वे पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाएंगे'. यानी हुड्डा के घर में वे अपनी दस्तक देंगे.इसमें वह जो भी दिशा निर्देश हमको देंगे, उस पर हम आगे चलेंगे. वे कहते हैं कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में आप हरियाणा में शानदार प्रदर्शन करेगी.