चंडीगढ़ः महाशिवरात्रि हिन्दुओं का प्रमुख त्योहार है. आदि देव महादेव के भक्त साल भर इस दिन का इंतजार करते हैं. मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, बेर और भांग चढ़ाने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व का रंग हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है. राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने भी ट्वीट के जरीए प्रदेश वासियों को महाशिवरात्रि के पर्व की शुभकामनाएं दी है.
सीएम ने दी शुभकामनाएं
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने लिखा है कि 'महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. इस पावन अवसर पर भगवान शिव से सभी पर कृपा बनाए रखने की प्रार्थना करता हूँ. सबके जीवन में खुशहाली आए और सबका कल्याण हो. हर-हर महादेव !'
डिप्टी सीएम ने दी बधाई
महाशिवरात्रि के त्यौहार पर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट कर प्रदेश वासियों को इसकी बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि 'महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर समस्त देश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान भोले नाथ की कृपा आप सभी पर बनी रहे यही मेरी कामना है. जय भोले नाथ !!'
गृह मंत्री ने प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने हरियाणा के लोगों को महाशिरात्रि के त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं दी है. अपने ट्वीटर हैंडल के माध्यम से ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि 'महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामना'
पूर्व मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई
पूर्व मुख्यमंत्री और सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा वासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'महाशिवरात्रि के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. इस अवसर पर मेरी कामना है कि भोलेनाथ की कृपा हम सभी देशवासियों पर बनी रहे. हर-हर महादेव ॐ नमः शिवाय'
ये भी पढ़ेंःमहाशिवरात्रि स्पेशल: कुरुक्षेत्र में चढ़ी भोले की बारात, जमकर नाचे अघोरी