हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर हरियाणा के नेताओं ने ट्वीट करके जताया शोक

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को निधन हो गया. वे पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी. वहीं उनके निधन के बाद हरियाणा के नेताओं ने ट्वीट करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

Pranab Mukherjee haryana political leaders reaction
Pranab Mukherjee haryana political leaders reaction

By

Published : Aug 31, 2020, 7:10 PM IST

चंडीगढ़: 'भारत रत्न' पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार शाम को 84 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. वे पिछले कई दिनों से बीमार थे और दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती थे. बीते दिनों प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और उनकी सर्जरी भी हुई थी.

उनके बेटे अभ‍िजीत मुखर्जी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. पूर्व राष्ट्रपति को 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी. बाद में उनके फेफड़ों में भी संक्रमण हो गया था. अस्पताल में उनका इलाज विशेषज्ञों की एक टीम कर रही थी.

वहीं हरियाणा के नेताओं ने ट्वीट करके उन्हें श्रद्धांजलि दी है. सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर लिखा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न श्री प्रणव मुखर्जी जी के निधन से मन अत्यंत दुखी है. आपने राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र के हर वर्ग की सेवा करने के साथ ही आर्थिक क्षेत्र में भी अहम योगदान दिया है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें. ॐ शांति.

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्वीट कर लिखा कि दिग्गज राजनेता, भारत के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी जी के निधन से आहत हूं. उनके जाने से मुझे व्यक्तिगत क्षति हुई है. दु:ख की इस घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट कर लिखा कि भारत रत्न, मृदुभाषी, विख्यात अर्थशास्त्री एवं राजनीतिज्ञ पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी के निधन के समाचार से गहरा दुःख पहुंचा है. उनसे जितनी बार भी मिला कुछ नया सीखने को मिला. नीति निर्माण के पुरोधा को हम सब की ओर से भारी हृदय से श्रद्धांजलि.

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने लिखा कि पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी जी के निधन की खबर से गहरी पीड़ा हुई. वह हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत थे. उनका जाना देश के लिए बड़ा नुकसान है. वह हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगे. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे. ॐ शांति.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि एक युग का अंत हो गया है. आपके विचार, यादें, पार्टी, देश के लोग और राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता की भावना हमेशा याद रखेंगे. रेस्ट इन पीस प्रणब दा.

हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने ट्वीट कर लिखा कि पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी जी को नमन, ॐ शान्ति.

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने ट्वीट कर लिखा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन पूरे राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर आपको अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को शक्ति दे. ॐ शांति.

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का ट्वीट.

केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुज्जर ने लिखा कि भारत रत्न, पूर्व राष्ट्रपति, प्रखर वक्ता, विद्वान और सामाजिक विचारक डॉ. प्रणब मुखर्जी जी के देहावसान का दुःखद समाचार पीड़ादायक है. भारतीय राजनीति में आपके अद्वितीय योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. ईश्वर आपको अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को शक्ति दे. ॐ शांति.

पूर्व कांग्रेस नेता अशोक तंवर ने ट्वीट कर लिखा कि भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी जिनका एक लम्बा तजुर्बा व देश के लिए योगदान था वो आज हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनकी यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी. प्यार से जिन्हें हम ‘दादा ‘कहते थे उनका दिया आशीर्वाद व मार्गदर्शन मेरे जैसे साथियों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा. रिप

ये भी पढ़ें-पूर्व राष्ट्रपति 'भारत रत्न' प्रणब मुखर्जी का 84 वर्ष की उम्र में निधन

ABOUT THE AUTHOR

...view details