चंडीगढ़: 'भारत रत्न' पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार शाम को 84 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. वे पिछले कई दिनों से बीमार थे और दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती थे. बीते दिनों प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और उनकी सर्जरी भी हुई थी.
उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. पूर्व राष्ट्रपति को 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी. बाद में उनके फेफड़ों में भी संक्रमण हो गया था. अस्पताल में उनका इलाज विशेषज्ञों की एक टीम कर रही थी.
वहीं हरियाणा के नेताओं ने ट्वीट करके उन्हें श्रद्धांजलि दी है. सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर लिखा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न श्री प्रणव मुखर्जी जी के निधन से मन अत्यंत दुखी है. आपने राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र के हर वर्ग की सेवा करने के साथ ही आर्थिक क्षेत्र में भी अहम योगदान दिया है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें. ॐ शांति.
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्वीट कर लिखा कि दिग्गज राजनेता, भारत के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी जी के निधन से आहत हूं. उनके जाने से मुझे व्यक्तिगत क्षति हुई है. दु:ख की इस घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट कर लिखा कि भारत रत्न, मृदुभाषी, विख्यात अर्थशास्त्री एवं राजनीतिज्ञ पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी के निधन के समाचार से गहरा दुःख पहुंचा है. उनसे जितनी बार भी मिला कुछ नया सीखने को मिला. नीति निर्माण के पुरोधा को हम सब की ओर से भारी हृदय से श्रद्धांजलि.
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने लिखा कि पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी जी के निधन की खबर से गहरी पीड़ा हुई. वह हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत थे. उनका जाना देश के लिए बड़ा नुकसान है. वह हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगे. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे. ॐ शांति.