हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पुण्यतिथि पर नेताजी को हरियाणा के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि - जेपी दलाल सुभाष चंद्र बोस पुण्यतिथि

आज पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्रबोस की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. हरियाणा के राजनेताओं ने भी ट्वीट कर नेताजी को याद किया है.

haryana political leaders gave tribute to netaji subhash chandra bose on death anniversary
पुण्यतिथि पर नेताजी को हरियाणा ने नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

By

Published : Aug 18, 2020, 2:30 PM IST

Updated : Aug 18, 2020, 2:55 PM IST

चंडीगढ़:आजाद हिंद फौज के संस्थापक और राष्ट्रनायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज पुण्यतिथि है. आज पूरा देश नेताजी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. हरियाणा के राजनेताओं ने भी ट्वीट कर नेताजी को याद किया है.

हरियाणा कैबिनेट के मंत्री जेपी दलाल ने ट्वीट किया कि आजद हिंद फौज के नायक, महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के बलिदान दिवस पर उन्हें सादर नमन.

पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी ट्वीट कर सुभाष चंद्रबोस को श्रद्धांजलि दी है. वहीं पूर्व सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने भी नेताजी को नमन कर ट्वीट किया है.

पूर्व नेता प्रतिपक्ष और इनेलो नेता अभय चौटाला ने भी राष्ट्रनायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया.

बता दें कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को हुआ था. नेताजी के नाम से मशहूर इस देशभक्त ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे. आजाद भारत के निर्माण में देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए नेताजी का योगदान सदैव याद किया जाएगा. नेताजी ने 'तुम मुझे खून दो मैं, तुम्हें आजादी दूंगा' के नारे से भारतीयों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाई थी.

Last Updated : Aug 18, 2020, 2:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details