चंडीगढ़: हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए हरियाणा पुलिस ने राज्य में कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. पुलिस की तरफ से प्रदेश में अपराधियों की गिरफ्तारी और अवैध हथियारों, शराब पर पूर्ण रुप से रोक लगाने के लिए 26 अगस्त से एक विशेष अभियान की शुरुआत की जाएगी.
'मोस्ट वांटेड पर कसेगा शिकंजा'
ये विशेष अभियान 10 अक्टूबर तक जारी रहेगा. पुलिस की तरफ से जहां कुख्यात अपराधियों की धरपकड़ की जाएगी. वहीं हरियाणा पुलिस के इस विशेष अभियान के तहत उद्घोशित अपराधियों, बेल जम्पर्स, पैरोल या फरलो जंपर्स, मोस्ट-वांटेड अपराधियों और विभिन्न अदालतों में अपीलों को खारिज करवाने के लिए भी काम करेगी.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने जारी किए सख्त निर्देश
हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने में फरार अपराधी पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक हो सकते हैं. ऐसे तमाम अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए 26 अगस्त से शुरू होने वाला ये विशेष अभियान 10 अक्टूबर, 2019 तक जारी रहेगा.
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य पुलिस प्रमुख मनोज यादव के निर्देश पर पुलिस इस अभियान को शुरू करने जा रही है. डीजीपी ने सभी पुलिस आयुक्तों और जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में वारंटियों, अन्य अपराधियों और कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू करे.