हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लेन ड्राइविंग पर हरियाणा पुलिस सख्त, नियम तोड़ा तो होगी FIR - डीजीपी शत्रुजीत कपूर

Haryana Police Strict On Lane Driving: लेन ड्राइविंग को लेकर हरियाणा पुलिस सख्त हो गई है. अगर आपने लेन ड्राइविंग का नियम तोड़ा, तो आपके ऊपर एफआईआर तक हो सकती है. हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने इसकी जानकारी दी.

haryana-police-strict-on-lane-driving-fir-will-be-filed-if-rules-are-broken
लेन ड्राइविंग पर हरियाणा पुलिस सख्त, नियम तोड़ा तो होगी FIR

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 4, 2024, 8:32 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस अब लेन ड्राइविंग पर सख्त हो है, ताकि सड़क हादसों की संख्या पर लगाम लग सके. डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने बताया कि लेन ड्राइविंग की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर अब एफआईआर तक दर्ज की जाएगी. वीरवार को हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने प्रदेश भर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की.

बैठक के दौरान उन्होंने प्राथमिक क्षेत्रों में जारी कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. डीजीपी ने कहा कि प्रदेश को नशा मुक्त बनाना विभाग की प्राथमिकताओं में से एक है. इस दौरान उन्होंने पुलिस थानों में स्थापित किए फीडबैक सेल की समीक्षा भी की. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी फीडबैक सेल की मॉनिटरिंग करें. यदि किसी शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस कार्रवाई संबंधी असंतुष्टि व्यक्त की जाए, तो उससे कारण अवश्य पूछा जाए.

उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता के किसी कारणवश फोन नहीं उठाने पर मैसेज आदि कर संपर्क करें. डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा कि पुलिस थानों में प्राप्त शिकायतों की रसीद संख्या का आंकड़ा का मिलान भी करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अधिकारी पुलिस थानों में आने वाले मामलों में पारदर्शिता के साथ कार्य कर सुनिश्चित करें कि किसी के साथ नाजायज नहीं हो. बैठक में डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने ग्राम प्रहरी योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की.

उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर ग्राम प्रहरी छेड़छाड़ संबंधी हॉट स्पॉट क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करते हुए कार्य करें. इसके अलावा, ग्राम प्रहरी महिलाओं से भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रो में छेड़छाड़ संबंधी फीडबैक लेते हुए आवश्यक कदम उठाएं. इस दौरान उन्होंने क्राउडसोर्सिंग की आवश्यकता पर बल दिया. इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों, पुलिस अधीक्षकों सहित कई अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल रहे.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में कांग्रेस नेता के भाई के ठिकानों पर ईडी का छापा

ये भी पढ़ें- पूर्व क्रिकेटर और DSP जोगिंदर शर्मा के खिलाफ FIR, प्रॉपर्टी विवाद में हुई खुदकुशी पर केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details