चंडीगढ़: नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने के मामले में हरियाणा पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में दिलप्रीत सिंह के स्वामित्व वाली निर्माण इकाई अल्फिन ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड को सील किया है. ये कार्रवाई हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की ड्रग कंट्रोल अथॉरिटीज के सहयोग से की गई है.
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने बीती 21 अप्रैल को हरियाणा के अंबाला में चार युवकों को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद इस रैकेट का खुलासा हुआ. अब तक इस केस में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. ये लोग रेमडेसिविर इंजेक्शन कई गुणा कीमत पर बेच रहे थे.
ये भी पढ़ें-पंचकूला: 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार आरोपी