चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस भर्ती के मापदंडों में सरकार ने तीसरी बार संशोधन किया है. क्योंकि गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सिपाही और सब-इंस्पेक्टरों की भर्ती परीक्षा पर आपत्ति जताई थी. इसके बाद गृह विभाग के संशोधन पर एलआर ने मंजूरी दे दी है. अगर ये संशोधन बरकरार रहा, तो अब 94.5 अंकों की लिखित परीक्षा में 20 प्रतिशत सवाल हरियाणा संबंधी होंगे. जबकि सामाजिक-आर्थिक मानदंड के लिए योग्य अभ्यर्थियों को 2.4 अंक दिए जाएंगे.
पुलिस भर्ती मापदंडों में संशोधन: हरियाणा सरकार अपनी अगली कैबिनेट की बैठक में नए भर्ती नियमों संबंधी संशोधन पर मुहर लगा सकती है. दरअसल गृह मंत्री विज ने गृह मंत्रालय द्वारा जारी पैटर्न और भर्ती नियमों में संशोधन की जरूरत बताई थी. इसके अलावा उन्होंने परीक्षा में हरियाणा संबंधी सवाल शामिल करने की सिफारिश की, जिससे प्रदेश के युवाओं को फायदा मिल सके.
टेस्ट से पहले फिजिकल स्क्रीनिंग: गृह विभाग द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन के बाद सबसे पहले शारीरिक परीक्षण परीक्षा से गुजरना होगा. ये परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी ही लिखित परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.
6000 सिपाहियों की होगी भर्ती: हरियाणा पुलिस में 5 हजार पुरुष सिपाही और 1 हजार महिला सिपाही भर्ती लंबे समय से लटकी है. क्योंकि बीते साल से भर्ती संबंधी मानदंड तय नहीं हो पाए और समय-समय पर मानदंडों में बदलाव किया जाता रहा. उम्मीद जताई जा रही है कि अब राज्य सरकार से मंजूरी के बाद पुलिस विभाग में भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी.