चंडीगढ़: पूरा विश्व इस वक्त कोरोना वायरस के खतरे से जूझ रहा है. इस जानलेवा वायरस (कोविड19) के बढ़ते मामलों के देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट हो चुका है. वहीं दूसरी तरफ बढ़ते खतरे को देखते हुए हरियाणा पुलिस भी अलर्ट पर है.
हरियाणा में कोरोना वायरस से बचाव के लिए पुलिस कर्मचारियों को मास्क और दस्ताने पहनकर ड्यूटी करने को कहा गया है. अधिकतर पुलिस कर्मचारी सार्वजनिक स्थानों पर ड्यूटी करते हैं, जिस कारण उनके कोरोना वायरस की चपेट में आने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता.
कोरोना वायरस पर हरियाणा पुलिस अलर्ट
हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क की ओर से ट्वीट और पत्र के जरिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो अपने स्टाफ से मास्क और दस्ताने पहनवाकर ड्यूटी करने को कहें. सभी पुलिस आयुक्त, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षकों, पुलिस महानिरीक्षकों और उप महानिरीक्षकों के साथ अन्य अधिकारियों से कहा गया है कि वो सरकार के इन निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करें.