हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा पुलिस की गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार सास-बहू की मौत - रामगढ़ सड़क हादसे में सास-बहू की मौत

अलवर के रामगढ़ में एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां हरियाणा पुलिस की गाड़ी ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में सास-बहू की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

alwar ramgarh latest hindi news
alwar ramgarh latest hindi news

By

Published : Mar 3, 2021, 9:44 PM IST

अलवर/चंडीगढ़: क्षेत्र में एक सड़क हादसा हुआ. जहां हरियाणा पुलिस की गाड़ी ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में सास-बहू की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

जानकारी के अनुसार बुधवार को तेज गति से ही आ रही हरियाणा पुलिस की गाड़ी नम्बर HR 26DB 2820 ने सामने से आती हुई बाइक नम्बर HR 52A 7180 को टक्कर मार दी. जहां गाड़ी ने बाइक सवार रजनी और उसकी सास की कुचल दिया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

हरियाणा पुलिस की गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार सास-बहू की मौत

घटना की सूचना मिलते ही नौगांवा निवासी अतर सैनी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व रजनी के दादा की मृत्यु हुई थी. रजनी अपने दादा की मृत्यु के शोक में शामिल होने के लिए अपनी सास के साथ बाइक से नौगांवा आ रही थी.

हरियाणा पुलिस के इंटरसेप्टर हरियाणा बॉर्डर से तेज गति से फिरोजपुर की तरफ जा रही थी कि दोहा मोड़ पर सामने से आ रही तभी यह हादसा हुआ. पुलिस की गाड़ी ने भी दो बार पलटी खाई. मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई. भीड़ का गुस्सा पुलिस पर टूट पड़ा. गुस्साई भीड़ ने जाम लगा दिया.

ये भी पढ़िए:चंडीगढ़: मकान पर अवैध कब्जा करने के आरोप में पत्रकार और प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार, फिल्मी है पूरी वारदात

पूर्व डायरेक्टर अतर सैनी ने बताया कि हरियाणा पुलिस की ओर से अत्याचार किया जा रहा है. ये हरियाणा पुलिस यहां रुपये कमाने के लिए आते है, जो भी व्यक्ति राजस्थान से हरियाणा की तरफ आता है, ये पुलिसकर्मी अपनी मनमर्जी से चालान बनाकर पैसा वसूलते हैं. मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मी ने शराब पी रखी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details