चंडीगढ़/बागपत :हरियाणा केसोनीपत जिले के गांव खुर्रमपुर में हुई बागपत के किसान अनिल की हत्या के बाद से हरियाणा-यूपी की सीमा पर तनाव है. किसान इस हत्याकांड को लेकर खौफजदा हैं. इसके चलते यूपी के किसान हरियाणा की सीमा में फसल काटने भी नहीं जा रहे. हरियाणा के कुंडली थाने की टीम घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य तलाश किए. सोनिपत पुलिस ने मामले को लेकर बीजेपी पार्षद नंदकिशोर गुर्जर और उसके चचेरे भाई मनोज को गिरफ्तार किया है.
गौरतलब है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला बहलोलपुर निवासी किसान अनिल की शुक्रवार को सोनीपत जिले के खुर्रमपुर गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वो परिजनों के साथ सरसों की फसल खेत से उठाने के लिए गया था. परिजनों ने खुर्रमपुर निवासी भाजपा पार्षद सहित 12 नामजद और 4-5 अज्ञात के खिलाफ कुंडली थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.
सोनीपत पुलिस ने मुख्य आरोपी नंदकिशोर और उसके चचेरे भाई मनोज को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद से यूपी और हरियाणा की सीमा पर बसे गांवों में तनाव के हालात हैं. उधर, कुंडली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य तलाश किए.
बताया गया कि टीम ने मौके पर खोखे काफी देर तक ढूंढे, लेकिन सफलता नहीं मिली. अनिल के परिजनों का कहना है कि गोली नंदकिशोर के ट्रैक्टर के बुलेट प्रूफ कै1बिन के अंदर से चलाई गई थी, ऐसे में हो सकता है कि खोखे कैबिन में ही गिरे हों.
जमीन के विवाद में कब तक बहेगा खून?