चंडीगढ़:हरियाणा पुलिस ने किसान संगठनों द्वारा 'दिल्ली चलो' अभियान के मद्देनजर नागरिकों से अपील की है. हरियाणा पुलिस की अपील है कि हरियाणा से दिल्ली में प्रवेश करने वाले नेशनल हाइवे-10 (हिसार-रोहतक-दिल्ली) और नेशनल हाइवे-44 (अंबाला-पानीपत-दिल्ली) पर यात्रा करने से बचें, ताकि किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े.
बता दें, पंजाब और हरियाणा के किसान कृषि कानून का विराध करने के लिए दिल्ली कूच कर रहे हैं. किसान संगठनों द्वारा 'दिल्ली चला' का आह्वान किया गया था. जिसका असर साफ देखने को मिला. वैसे तो ये आह्वान देशभर के किसानों से किया गया था, लेकिन इसका गहरा असर हरियाणा और पंजाब में देखने को मिला.
गुरुवार की सुबह से ही पंजाब के हजारों किसान हरियाणा में प्रवेश करने लगे. हरियाणा के किसान भी 'दिल्ली चलो' आंदोलन का पूरा समर्थन करते दिखे. अंबाला से लेकर पानीपत तक किसानों और पुलिस प्रशासन के बीच झड़प होती रही. कई जगह पुलिस को बल का प्रयोग भी करना पड़ा, तो कई जगह किसानों के सामने पुलिस बेबस नजर आई.
ये भी पढ़ें-देखिए हरियाणा में किसानों ने कैसे तोड़ा सरकार का 'चक्रव्यूह'
अब हालात ये हैं कि दिल्ली कूच कर रहे पंजाब और हरियाणा के किसान पानीपत टोल प्लाजा पर रुके हैं. किसानों ने फिलहाल के लिए यहां अपना डेरा जमा लिया है. यहां बैठे किसानों का कहना है कि सुबह होते ही किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे. किसानों ने साफ कहा कि वो कोई आतंकवादी नहीं हैं, जिनको देश की राजधानी में जाने से रोका जा रहा है. यही कारण है कि अब हरियाणा पुलिस ने नेशनल हाईवे-10 और नेशनल हाईवे-44 पर यात्रा करने से बचने को कहा है.