चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने प्रदेश से बदमाशों, आपराधिक तत्वों और नशा तस्करों का सफाया करने के लिए ऑपरेशन आक्रमण-4 चलाया. इसके अंतर्गत प्रदेशभर में एक साथ की गई रेड के दौरान आईपीसी, एनडीपीएस, एक्साइज और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत 573 मुकदमे दर्ज करके 1116 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान पुलिस की टीम ने भारी मात्रा में नशा और अवैध हथियार भी बरामद की है.
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार अग्रवाल (डीजीपी) ने आज बताया कि पुलिस द्वारा अवैध हथियारों, नशीले पदार्थों और अवैध शराब की तस्करी सहित राज्य में आपराधिक गतिविधियों पर सटीक जानकारी जुटाई जा रही है. एसपी और डीसीपी के नेतृत्व में 7109 पुलिस जवानों की 1327 टीमों ने अपराध और अपराधियों पर 5 फरवरी सुबह से शुरू होकर दिन भर छापेमारी जारी रही. कई स्थानों पर एक साथ छारेमारी करते हुए अपराधियों को निशाना बनाने के बहुत ही बेहतर परिणाम सामने आए.
पुलिस टीमों द्वारा कुल 50 अवैध हथियार और 25 कारतूस बरामद किए गए. इसके अलावा 301 किलो 462 ग्राम गांजा, 159.24 ग्राम हेरोइन, 49 किलो चूरा पोस्त, 1.155 किलो अफीम, 34.42 ग्राम स्मैक, 83.22 ग्राम सुल्फा, 3.19 ग्राम चरस और 108 प्रतिबंधित नशीली गोलियां, कैप्सूल और इंजेक्शन भी बरामद किए गए.