हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीती 'राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता' - हरियाणा के खिलाड़ीयों ने जीता राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता

16वें नेशनल पैरा एथलेटिक्स फॉर सरेबल पाल्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसका फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें हरियाणा के खिलाड़ियों का बोलबाला रहा.

चंड़ीगढ़
हरियाणा के खिलाड़ीयों ने जीता 'राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता'

By

Published : Feb 4, 2020, 8:14 PM IST

चंड़ीगढ़: रायपुर में 16वें नेशनल पैरा एथलेटिक्स फॉर सेरेब्रल पाल्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. कोटा स्टेडियम में 3 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में देश भर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इस आयोजन का उद्देश्य दिव्यांग खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना और मोटिवेट करना है.

इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स 100 मीटर, लॉन्ग जंप, शॉट पुट, डिसकस थ्रो, 1500 मीटर रेस, 800 मीटर रेस जैसे कई स्पर्धा का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला गया और कुछ खेलों के फाइनल मंगलवार को खेले जाएंगे. कुल 3 वर्गो में ये प्रतियोगिता आयोजित की गई थी,जिसमें अंडर-14, अंडर-20 और 20 वर्ष से ऊपर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. अब तक खेले गए फाइनल में हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा रहा.

हरियाणा के खिलाड़ीयों ने जीता 'राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता', देखें वीडियो

इन खिलाड़ियों का रहा बोलबाला

सोमवीर, झज्जर, हरियाणा

  • लॉन्ग जंप में प्रथम स्थान किया हासिल
  • 100 मीटर रेस में गोल्ड पर किया कब्जा
  • 200 मीटर रेस में भी पहले नंबर पर आए

अमन, झज्जर, हरियाणा

  • 100 मीटर रेस में मिला दूसरा स्थान
  • 200 मीटर में रजत पदक पर किया कब्जा

मुक्त, झज्जर, हरियाणा

  • 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान किया हासिल.
  • डिस्कस थ्रो में भी जीता गोल्ड
  • शॉट पुट में रजत पदक किया अपने नाम

पूजा, झज्जर, हरियाणा

  • 1500 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड
  • 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता
  • लॉन्ग जंप में भी हासिल किया गोल्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details