चंडीगढ़:हरियाणा में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Haryana Petrol Rate Today) में उछाल देखने को मिला है. ऐसे में आमजन का बजट बिगड़ता दिख रहा है. लंबे समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 5 से 10 पैसे की बढ़ोत्तरी की बढ़ोत्तरी या स्थिरता दर्ज की जा रही थी, लेकिन बुधवार को पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे की और डीजल की कीमत में 27 पैसे की बढ़ृोत्तरी हुई है. कीमतों में बदलाव के बाद हरियाणा में पेट्रोल अब 99.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.25 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
प्रदेश में सबसे ज्यादा अंबाला में पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा बिक रहा है. वहीं डीजल 27 पैसे प्रति लीटर दर्ज की गई है. चरखी दादरी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार, कैथल, करनाल, पंचकूला, रेवाड़ी, रोहतक और सिरसा जिले में 03 पैसे से 33 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. वहीं सोनीपत और यमुनानगर में जहां पेट्रोल के दाम पिछले दो दिनों से बढ़ रहे थे वहीं आज कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है, तो हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में करीब 16वें दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Chandigarh Petrol Diesel Price Today) में बदलाव नहीं हुआ है. चंडीगढ़ में नई कीमतों के मुताबिक चंडीगढ़ में पेट्रोल के दाम 97.93 रुपये और डीजल 89.50 रुपये प्रति लीटर है. बता दें कि आखिरी बार चंडीगढ़ में पेट्रोल 18 जुलाई को 29 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी. वहीं डीजल में 15 जुलाई को आखिरी बार 15 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी.