चंडीगढ़: हरियाणा में पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) पर महंगाई की मार के बीच अब लोगों को कुछ राहत मिली है. तेल कंपनियों ने मंगलवार के लिए ईंधन (Fuel Price) के रेट जारी कर दिए हैं. हरियाणा में पिछले दो दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Haryana Petrol Rate Today) में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. इससे पहले सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में 3-3 पैसे की गिरावट दर्ज की गई थी. कीमतों में बदलाव के बाद हरियाणा में पेट्रोल अब 98.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.98 रुपये प्रति लीटर हो गया है. ये दाम आज भी हरियाणा में लागू हैं.
प्रदेशभर में पेट्रोल डीजल के दामों के बावजूद हरियाणा के दो ऐसे जिले भी हैं जहां रेट बढ़े हैं. हरियाणा के सोनीपत जिले में 12 पैसे और यमुनानगर जिले में 08 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल महंगा हुआ है. वहीं इन दोनों जिलों में क्रमश: 11 पैसे और 09 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है. बढ़े रेट के बाद सोनीपत में पेट्रोल 99.23 रुपये और डीजल 90.24 रुपये प्रति लीटर मिल रह है. वहीं यमुनानगर में पेट्रोल 99.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.44 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में करीब 15 दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Chandigarh Petrol Diesel Price Today) में बदलाव नहीं हुआ है.
ये पढ़ें-Tokyo Olympics: पहले ही मैच में हारी पहलवान सोनम मलिक, परिवार मायूस