चंडीगढ़: देश में पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel rate) के दामों में कमी नहीं हो रही है. बल्कि दाम आए दिन बढ़ ही रहे हैं. राहत की बात ये रही कि शुक्रवार को तेल के दाम स्थिर रहे. तेल के दामों में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं आया. दिल्ली में पेट्रोल 93.68 रुपये और डीजल 84.61 रुपये में मिलेगा. अगर हरियाणा की बात करें तो यहां पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. 28 मई को पेट्रोल का दाम 90.17 रुपये है और डीजल का दाम 85.32 रुपये है.
ये भी पढ़ें-27 मई को ये था पेट्रोल-डीजल का दाम
शहर | पेट्रोल (प्रति लीटर) | डीजल (प्रति लीटर |
फरीदाबाद | 91.79 रुपये | 85.43 रुपये |
गुरुग्राम | 91.41 रुपये | 85.07 रुपये |
चंडीगढ़ | 90.11 रुपये | 84.27 रुपये |
अंबाला | 91.07 रुपये | 84.79 रुपये |
करनाल | 91.02 रुपये | 84.69 रुपये |
भिवानी | 92.11 रुपये | 85.71 रुपये |
सोनीपत | 91.29 रुपये | 84.94 रुपये |
फतेहाबाद | 92.13 रुपये | 85.72 रुपये |