चंडीगढ़:हरियाणा में आज पेट्रोल-डीजल कीमतों (Haryana Petrol Rate Today) में गिरावट दर्ज की गई है. हरियाणा में पेट्रोल 16 पैसे और डीजल 15 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया. कीमतों में बदलाव के बाद हरियाणा में पेट्रोल अब 99.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.10 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
वहीं हरियाणा के चार जिले भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद और सिरसा में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से ऊपर हो गई है. चरखी दादरी में 100.20 रुपये प्रति लीटर, भिवानी में 100.18 रुपये प्रति लीटर, फतेहाबाद में 100.05 रुपये प्रति लीटर और सिरसा में भी 05 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ पेट्रोल की कीमत 100.32 रुपये प्रति लीटर है.
हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में पिछले 10 दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Chandigarh Petrol Diesel Price Today) में बदलाव नहीं हुआ है. चंडीगढ़ में नई कीमतों के मुताबिक चंडीगढ़ में पेट्रोल के दाम 97.93 रुपये और डीजल 89.50 रुपये प्रति लीटर है. बता दें कि आखिरी बाद चंडीगढ़ में पेट्रोल 18 जुलाई को 29 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी. वहीं डीजल में 15 जुलाई को आखिरी बार 15 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी.