चंडीगढ़: हरियाणा में आज फिर पेट्रोल और डीजल (haryana petrol diesel price) के रेट बढ़े हैं. 25 जून को हरियाणा में पेट्रोल का दाम 94.93 रुपये था, जबकि आज 26 जून को प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 22 पैसे बढ़कर 95.15 रुपये हो गई है. इसी तरह डीजल के रेट में भी बढ़ोतरी हुई है. 25 जून को हरियाणा में डीजल का रेट 88.37 रुपये था, जबकि आज प्रदेश में डीजल का रेट 88.88 रुपये हो गया है. डीजल के रेट में 51 पैसों की बढ़ोतरी हुई है.
हरियाणा की राजधानी में क्या है रेट?
हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में पेट्रोल और डीजल के रेट (chandigarh petrol diesel price) में कुछ खास बदलाव नहीं हुई है. चंडीगढ़ में 25 जून को पेट्रोल का रेट 94.04 रुपये था, जबकि 94.02 रुपये है. वहीं डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 25 जून को चंडीगढ़ में डीजल का रेट 87.94 रुपये था और आज भी यही दाम है.