चंडीगढ़: हरियाणा में एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Haryana Petrol Diesel Price) में बढ़ोतरी हुई है. 1 जुलाई को हरियाणा में पेट्रोल की कीमत 96.02 रुपये प्रति लीटर थी, वहीं आज यानी 2 जुलाई को प्रदेश में पेट्रोल का रेट 96.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है. पेट्रोल की कीमत में 37 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसी तरह, प्रदेश में डीजल का रेट भी बढ़ा है. गुरुवार यानी 1 जुलाई को सूबे में डीजल की कीमत 89.31 रुपये प्रति लीटर थी. वहीं आज डीजल की कीमत 89.34 रुपये प्रति लीटर हो गई है. डीजल का रेट 03 पैसे बढ़ा है.
चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल का रेट?
हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में पेट्रोल की कीमत में बढ़ोंतरी हुई है. गुरुवार 1 जुलाई को यूटी में पेट्रोल की कीमत 95.03 रुपये प्रति लीटर थी, तो आज शुक्रवार के दिन पेट्रोल का रेट 95.36 रुपये है. इसी तरह डीजल के रेट गुरुवार को 88.81 रुपये था. आज यानी 2 जुलाई शुक्रवार को डीजल का रेट कल 88.81 रुपये प्रति लीटर ही है.