चंडीगढ़: हरियाणा में आज पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price Haryana) के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज हरियाणा में पेट्रोल की कीमत (Petrol price Haryana Today) 99.23 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल की कीमत 90.25 रुपये प्रति लीटर है. हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Chandigarh Petrol Diesel Price Today) में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
बता दें कि प्रदेश भर के 4 जिलों में मंगलवार वाले रेट पर ही पेट्रोल और डीजल की सेल करना निर्धारित किया गया है. यमुनानगर, रोहतक, कुरुक्षेत्र और जींद जिले में पेट्रोल 03 पैसे से लेकर 52 पैसे तक प्रति लीटर बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है, वहीं यमुनानगर, रेवाड़ी, रोहतक, कुरुक्षेत्र और जींद में 03 पैसे से लेकर 47 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है. आज पेट्रोल डीजल की सबसे ज्यादा कीमत जींद जिले में बढ़ी है. वहीं आज बाकी 14 जिलों में 1 पैसे से लेकर 14 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल के दाम और 03 पैसे से लेकर 76 पैसे डीजल के दामों में गिरावट दर्ज की गई है.
बता दें कि, देश में पेट्रोल की कीमतों में रोजाना बदलाव होता है और इसलिए इसे नियमित आधार पर संशोधित किया जाता है. पेट्रोल की दरों में हर रोज सुबह 6 बजे बदलाव किया जाता है. विदेशी मुद्रा के अंतर के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतें क्या हैं. इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. इन्हीं मानकों के आधार पर रोज पेट्रोल रेट और डीजल रेट तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं.
ये पढ़ें-हरियाणा में छात्रों को मिल रही तारीख पर तारीख...लगभग हर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक!
पेट्रोल की कीमत को कई कारक निर्धारित करते हैं- जैसे रुपये से अमेरिकी डॉलर विनिमय दर, कच्चे तेल की लागत, वैश्विक संकेत, ईंधन की मांग, आदि. जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें बढ़ती हैं, तो भारत में ईंधन की कीमत बढ़ जाती है. पेट्रोल दर रिफाइनरियों, उत्पाद शुल्क, डीलर कमीशन और मूल्य वर्धित कर या वैट में भुगतान जोड़कर तय की जाती है. इन्हें जोड़ने के बाद पेट्रोल का खुदरा बिक्री मूल्य लगभग दोगुना हो जाता है.
ये भी पढ़ें-Constable Paper Leak: पुलिसकर्मी ने ही लीक करवाया था कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर, ऐसे रची थी साजिश