हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

12वें दिन भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके जिले में कितना है दाम - पेट्रोल गुरुग्राम पेट्रोल फरीदाबाद

तेल कंपनियां पिछले 12 दिनों से लगातार पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ा रही हैं. आज भी पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है.

haryana petrol diesel price 18 june 2020
जानें हरियाणा के किस जिले में कितना है पेट्रोल-डीजल का दाम

By

Published : Jun 18, 2020, 4:38 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 3:09 PM IST

चंडीगढ़: तेल कंपनियां पिछले 12 दिनों से लगातार पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ा रही हैं. तेल कंपनियां पेट्रोल, डीजल के दाम में उनकी लागत के मुताबिक वृद्धि कर रही हैं. गुरुवार (18 जून) को फरीदाबद में पेट्रोल 76.40 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमत 76.15 रुपये प्रति लीटर है. वहीं राजधानी चंडीगढ़ में 74.90 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

शहर का नाम पेट्रोल का दाम बढ़ोत्तरी डीजल के दाम बढ़ोत्तरी
चंडीगढ़ ₹76.90 ₹0.51 ₹68.32 ₹0.57
फरीदाबाद ₹76.40 ₹0.41 ₹69.27 ₹0.28
गुरुग्राम ₹76.15 ₹0.43 ₹68.96 ₹0.56
अंबाला ₹75.93 ₹0.41 ₹68.72 ₹0.58
करनाल ₹75.88 ₹0.41 ₹68.64 ₹0.58
सोनीपत ₹76.06 ₹0.41 ₹68.85 ₹0.58
रोहतक ₹76.18 ₹0.40 ₹69.03 ₹0.58
सिरसा ₹77.10 ₹0.48 ₹69.98 ₹0.57
जींद ₹76.09 ₹0.40 ₹68.89 ₹0.57

7 जून से बढ़ रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

तेल कंपनियों ने मई 2017 से पेट्रोल, डीजल के दाम दैनिक आधार पर अंतरराष्ट्रीय मूल्य के अनुरूप संशोधन की शुरुआत की थी. सात जून से पहले करीब 82 दिन तक दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था. अब कंपनियों ने सात जून के बाद से पेट्रोल, डीजल के दाम में दैनिक संशोधन का काम फिर शुरू किया है. इससे पहले मार्च 2020 के बीच में इसे रोक दिया गया था.

कैसे तय होती है तेल की कीमत?

विदेशी मुद्रा के अंतर के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. इन्हीं मानकों के आधार पर रोज पेट्रोल रेट और डीजल रेट तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं. ये डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं. वो खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं. पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है.

ये भी पढ़िए:बिजली विभाग ने 2854 किसानों को जारी किए ट्यूबवेल के लिए बिजली कनेक्शन

Last Updated : Jun 19, 2020, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details