चंडीगढ़:हरियाणा में आज पेट्रोल की कीमतों (Haryana Petrol Rate Today) में फिर उछाल देखने को मिला है. हालांकि डीजल की कीमत में मामूली रूप से गिरावट देखने को मिली है. पेट्रोल के रेट में 39 पैसे बढ़ोतरी हुई है. वहीं डीजल के रेट में भी 04 पैसे का इजाफा हुआ है. बढ़ी कीमतों के बाद हरियाणा में पेट्रोल अब 98.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.90 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में भी आज पेट्रोल की कीमतों (Chandigarh Petrol Diesel Price Today) में बढ़ोतरी हुई और डीजल के दामों में मामूली रूप से गिरावट दर्ज की गई. 27 पैसे की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल की कीमत 97.31 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल की कीमत में 16 पैसे की गिरावट हुई. जिसके बाद डीजल की नई कीमत 89.35 रुपये प्रति लीटर हो गई है. चंडीगढ़ में 1 जुलाई के बाद पेट्रोल की कीमत 1.27 रुपये बढ़ी है, और डीजल की कीमत में 11 पैसे की गिरावट दर्ज हुई है.
बता दें कि, देश में पेट्रोल की कीमतों में रोजाना बदलाव होता हैं और इसलिए इसे नियमित आधार पर संशोधित किया जाता है. पेट्रोल की दरों में हर रोज सुबह 6 बजे बदलाव किया जाता है.