चंडीगढ़: देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी नहीं हो रही है. बल्कि दाम आए दिन बढ़ ही रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल का भाव 24 पैसे प्रति लीटर, तो वहीं डीजल का दाम भी 29 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया. जिसके बाद पेट्रोल 93.68 रुपये और डीजल 84.61 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है.
अगर हरियाणा की बात करें तो यहां भी पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. हरियाणा में 27 मई को पेट्रोल का दाम 89.94 रुपये और डीजल का दाम 85.03 रुपये तक पहुंच गया है. लगातार बढ़ते दामों का असर लोगों की जेबों पर तोअसरर पड़ ही रहा है. वहीं आने वाले दिनों में मंहगाई में भी इजाफा हो सकता है.
शहर | पेट्रोल (प्रति लीटर) | डीजल (प्रति लीटर |
फरीदाबाद | 91.79 रुपये | 85.43 रुपये |
गुरुग्राम | 91.41 रुपये | 85.07 रुपये |
चंडीगढ़ | 90.11 रुपये | 84.27 रुपये |
अंबाला | 91.07 रुपये | 84.79 रुपये |
करनाल | 91.02 रुपये | 84.69 रुपये |
भिवानी | 92.11 रुपये | 85.71 रुपये |
सोनीपत | 91.29 रुपये | 84.94 रुपये |
फतेहाबाद | 92.13 रुपये | 85.72 रुपये |