हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के समाज सेवकों ने जालंधर की कुसुम को दिया एक लाख का इनाम - हरियाणा समाजसेवक इनाम कुसुम जालंधर

जालंधर की रहने वाली बहादुर बेटी कुसुम को हरियाणा के कुछ समाजसेवकों ने एक लाख रुपये देकर सम्मानित किया. इस पर कुसुम ने उसकी मदद करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया.

Haryana People awarded 15 year old Kusum 1 lakh rupees
हरियाणा के समाज सेवकों ने जालंधर की बहादुर बेटी कुसुम को दिया एक लाख का इनाम

By

Published : Sep 12, 2020, 10:48 PM IST

जालंधर/चंडीगढ़:पंद्रह साल की कुसुम की बहादुरी की चर्चा देश भर में हो रही है. जब कुसुम की बहादुरी की खबर मीडिया में फैली. तो हरियाणा के कुछ लोग कुसुम की बहादुरी का इनाम देने उसके घर आए. उन्होंने कुसुम को एक लाख रुपये का चेक सौंपा. इसके अलावा उन्होंने कुसुम को कुछ मिठाई और कपड़े भी दिए.

कुसुम ने कहा कि कई लोग उनसे मिलने आ रहे हैं. जिससे वो बहुत खुश है. कुसुम ने कहा कि आज उसे जो भी इनाम मिला है. वो इसे अपनी पढ़ाई में लगाएगी. कुसुम ने कहा कि लोग डरें नहीं. क्योंकि अगर डरेंगे तो सामने वाला और डराएगा. इसलिए उससे डट कर मुकाबला करें. कुसुम ने अपनी शिक्षा के लिए भुगतान करने वाले सभी को धन्यवाद दिया.

हरियाणा के समाज सेवकों ने जालंधर की बहादुर बेटी कुसुम को दिया एक लाख का इनाम

कौन है कुसुम?

दरअसल जालंधर के दीन दयाल उपाध्याय नगर में बाइक सवार दो लुटेरों ने कुसुम का मोबाइल फोन छीन लिया. जिसके बाद 15 साल की कुसुम ने बहादुरी दिखाते हुए बाइक पर पीछे बैठे लुटेरे को जमीन पर खींच लिया.

इसी बीच लुटेरे ने मौका पाकर चाकू से उसके हाथ पर वार कर दिया. जिससे कुसुम की कलाई कट गई, पर कुसुम ने हिम्मत नहीं हारी और आसपास मौजूद लोगों की मदद से उसे दबोच लिया. ये सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसके बाद से ही पूरे देश के लोग कुसुम की बहादुरी के चर्चे कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:डीजीसीए की सख्ती, प्लेन में फोटोग्राफी की तो दो हफ्ते के लिए उड़ान सस्पेंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details