चंडीगढ़:हरियाणा में सभी 143 पंचायत समितियों और 22 जिला परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए मतगणना 27 नवंबर को सुबह 8 बजे शुरू होगी. इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए (Haryana Panchayat Election) हैं. हरियाणा राज्य निवार्चन आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि धनपत सिंह ने बताया कि पलवल जिले में मतगणना की निगरानी से संबंधित सुरक्षा इंतजामों के लिए फरीदाबाद के मंडल आयुक्त विकास यादव को पलवल में तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं. इससे पहले नूहं जिले के उपायुक्त अजय कुमार को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
चूंकि अजय कुमार के पास नूहं जिले के साथ-साथ पलवल जिले के उपायुक्त का भी अतिरिक्त प्रभार है और 27 नवंबर 2022 को पलवल और नूहं दोनों जिलों में ही मतगणना एक साथ होगी. इसलिए अब अजय कुमार नूहं जिले में ही तैनात रहेंगे और पलवल जिले की मतगणना की निगरानी के उद्देश्य से फरीदाबाद के मंडल आयुक्त विकास यादव को दो दिनों 26 व 27 नवंबर के लिए पलवल में तैनात रहने के लिए आदेश दे दिए गए हैं.(zilla parishad election Haryana)(Haryana panchayat samiti Election).
महेंद्रगढ़ के लिए IPS एम. रवि किरण चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त:धनपत सिंह ने बताया कि महेंद्रगढ़ जिले में पंचायत समिति सदस्यों एवं जिला परिषद सदस्यों की मतगणना की पर्यवेक्षण हेतु आईपीएस अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, साउथ जोन, रेवाड़ी डॉ. एम रवि किरण को चुनाव पर्यवेक्षक (पुलिस) नियुक्त किया गया है. इससे पूर्व, आईपीएस अधिकारी डॉ. राजश्री सिंह को चुनाव पर्यवेक्षक (पुलिस) नियुक्त किया गया था, लेकिन उनके पारिवारिक कारणों को ध्यान में रखते हुए अब उनके स्थान पर डॉ. एम रवि किरण को नियुक्त किया गया है.