हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा पंचायत चुनाव नतीजे: खलीला माजरा गांव टॉस से हुआ सरपंच का चुनाव, 81 फीसदी से ज्यादा मतदान - हरियाणा में सरपंच के लिए मतदान

Voting for Sarpanch in Haryana
Voting for Sarpanch in Haryana

By

Published : Nov 2, 2022, 9:38 AM IST

Updated : Nov 2, 2022, 10:35 PM IST

22:33 November 02

हरियाणा में सरपंच और पंच पद के लिए मतदान प्रक्रिया खत्म हो गई है. अभी तक 81 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है. पंचकूला में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है. वहीं नूंह में हिंसा की खबर सामने आई. यहां दो गुटों के बीच पथराव और फायरिंग की खबर सामने आई.

पानीपत के खलीला माजरा गांव में टॉस से सरपंच का फैसला हुआ. बराबर वोट रहने के बाद प्रशासन और ग्रामीणों ने ये फैसला किया. जिसके बाद अमित को विजयी घोषित किया गया. सरपंच के दोनों उम्मीदवारों को 302-302 वोट मिले थे.

18:57 November 02

हरियाणा में सरपंच और पंच पद के लिए मतदान प्रक्रिया खत्म हो गई है. अभी तक 81 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है. पंचकूला में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है. वहीं नूंह में हिंसा की खबर सामने आई. यहां दो गुटों के बीच पथराव और फायरिंग की खबर सामने आई.

16:36 November 02

सबसे ज्यादा पंचकूला में 82 प्रतिशत वोटिंग.

हरियाणा में सरपंच और पंच पद के लिए हो रहे मतदान में अभी तक 72 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है. पंचकूला में सबसे ज्यादा 82 प्रतिशत वोटिंग हुई है वहीं नूंह में वहीं नूंह में 76 फीसदी वोटिंग अभी तक हुई है. यमुनानगर में 76, जींद में 73, कैथल में 71, पानीपत में 72, भिवानी में 70 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. झज्जर में सबसे कम 69 प्रतिशत मतदान हुआ है.

15:21 November 02

पंचकूला में 75 फीसदी मतदान.

हरियाणा में सरपंच और पंच पद के लिए मतदान जारी है. वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी. सभी 9 जिलों में अभी तक कुल 64 फीसदी मतदान हो चुका है. पंचकूला मतदान में सबसे अव्वल जिला है. वहां अभी तक करीब 75 फीसदी मतदान हो चुका है. वहीं दूसरे नंबर पर नूंह है, जहां 69 प्रतिशत वोटिंग अभी तक हुई है.

13:57 November 02

नूंह में झड़प.

नूंह जिले में पंचायत चुनाव के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. वोटिंग के दौरान गोकलपुर चांदडाका, बुबलहेड़ी इत्यादि गांवों में पथराव और गोलीबारी की खबर है. हलांकि इसमें किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई है. पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने कहा कि कुछ लोगों को चोटें आई हैं. झड़प के बाद इन गांवों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

13:46 November 02

भिवानी में फर्जी वोट के विरोध में सड़क पर जाम

फर्जी वोट के खिलाफ भिवानी में सड़क जाम.

भिवानी के गांव बामला के ग्रमीणों ने फर्जी वोट डाले जाने का आरोप लगाते हुए सड़क पर जाम लगा दिया. ग्रामीणों का कहना है कि वोट डालने जा रहे है लेकिन वोट पहले से ही डले हुए मिल रहे हैं. लोगों का कहना है कि शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. जिसके विरोध में उन्होंने जाम लगाकर उनकी आवाज प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास किया है.

12:30 November 02

पंचकूला में सबसे ज्यादा मतदान.

हरियाणा में सरपंच और पंच चुनाव में अभी तक कुल 42 फीसदी मतदान हो चुका है. पहले नूंह में वोटिंग की रफ्तार तेज थी लेकिन अब नूंह को पीछे छोड़कर पंचकूला में मतदान फीसदी ज्यादा हो गया है. नूंह में 49 फीसदी और पंचकूला में 50 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है.

10:53 November 02

हरियाणा में अभी तक कुल 26 फीसदी मतदान. सबसे ज्यादा नूंह में करीब 31 प्रतिशत वोटिंग हुई है. नूंह के बाद पंचकूला में 29 फीसदी मतदान हुआ है.

10:20 November 02

अभी तक कुल मतदान प्रतिशत.

हरियाणा में अभी तक 18.4 फीसदी मतदान. सबसे ज्यादा नूंह में करीब 22 प्रतिशत वोटिंग. उसके बाद पंचकूला में 20 फीसदी वोटिंग हुई है.

09:46 November 02

मतदान कतार में लगी महिलाएं.

पानीपत जिले में सुबह 7 बजे से 8 बजे तक सिर्फ 296 मतदाताओं ने मतदान किया था.

पानीपत में अभी तक मतदान

कुल वोटर : 457387

कुल मतदान: 34853

कुल मतदान प्रतिशत: 7.6

ये भी पढ़ें- हरियाणा पंचायती राज चुनाव 2022: इस बार एक नहीं बल्कि दो उंगलियों में लगाई जाएगी चुनावी स्याही, जानिए क्यों?

09:27 November 02

नूंह में सरपंच और पंच चुनाव में बंपर वोटिंग

हरियाणा में सरपंच के लिए मतदान

हरियाणा में आज सरपंच और पंच पद के लिए मतदान हो रहा है. नूंह जिले में मतदान केंद्रों के बाहर सुबह से ही मतदाताओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. जिला परिषद व पंचायत समिति में करीब 71 फीसदी वोट पड़े थे. उससे कहीं ज्यादा उत्साह पंच तथा सरपंच के चुनाव में देखने को मिल रहा है. नूंह जिले में करीब 325 ग्राम पंचायतें हैं. जिनमें संवेदनशील बूथों की संख्या 271 है. अति संवेदनशील बूथों की संख्या 412 है. नूंह जिले में 7 ग्राम पंचायतों में निर्विरोध सरपंच चुने जा चुके हैं. जिले में कुल पंच पद 3505 हैं. जिनमें 2250 पंच निर्विरोध चुने जा चुके हैं. 2444 पंच उम्मीदवारों के लिए आज वोटिंग हो रही है.

ये भी पढ़ें- पहला चरण: जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए 70 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

Last Updated : Nov 2, 2022, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details