चंडीगढ़: शुक्रवार को हरियाणा में पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण (haryana panchayat election third phase) के लिए चार जिलों में पंच और सरपंच पद के लिए मतदान होगा. हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि प्रदेश में तीसरे चरण के लिए सरपंच और पंच पद चुनाव (sarpanch election in haryana) के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 4 जिलों फरीदाबाद, फतेहाबाद, हिसार और पलवल के 25 ब्लॉक में 929 सरपंच और 10362 पंच पदों के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा.
हरियाणा निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि जिन 4 जिलों में तीसरे चरण का मतदान होने जा रहा है, उन जिलों में सुरक्षा से लेकर अन्य सभी सुविधाओं से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सभी पर्यवेक्षकों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसके साथ-साथ संवेदनशील, अति संवेदनशील पोलिंग बूथ पर सामान्य पोलिंग बूथ से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. धनपत सिंह ने कहा कि मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी पोलिंग बूथ पर पीने के पानी, बिजली व विकलांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर आदि की व्यवस्था करवाई गई है.