हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा पंचायत चुनाव तीसरा चरण: इन चार जिलों में होगा सरपंच और पंच पद के लिए मतदान - हरियाणा निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह

हरियाणा में पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण (haryana panchayat election third phase) के लिए चार जिलों में पंच और सरपंच पद के लिए मतदान होगा. चार जिलों 22 लाख से ज्यादा मतदाता 11291 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

panchayat election in haryana
panchayat election in haryana

By

Published : Nov 24, 2022, 10:42 PM IST

चंडीगढ़: शुक्रवार को हरियाणा में पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण (haryana panchayat election third phase) के लिए चार जिलों में पंच और सरपंच पद के लिए मतदान होगा. हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि प्रदेश में तीसरे चरण के लिए सरपंच और पंच पद चुनाव (sarpanch election in haryana) के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 4 जिलों फरीदाबाद, फतेहाबाद, हिसार और पलवल के 25 ब्लॉक में 929 सरपंच और 10362 पंच पदों के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा.

हरियाणा निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि जिन 4 जिलों में तीसरे चरण का मतदान होने जा रहा है, उन जिलों में सुरक्षा से लेकर अन्य सभी सुविधाओं से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सभी पर्यवेक्षकों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसके साथ-साथ संवेदनशील, अति संवेदनशील पोलिंग बूथ पर सामान्य पोलिंग बूथ से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. धनपत सिंह ने कहा कि मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी पोलिंग बूथ पर पीने के पानी, बिजली व विकलांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर आदि की व्यवस्था करवाई गई है.

धनपत सिंह ने कहा कि पंच और सरपंच पद के मतदान के नतीजे चुनाव के बाद ही घोषित कर दिए जाएंगे. वहीं तीसरे चरण के पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद समिति सदस्यों का मतदान 22 नवंबर को संपन्न हो चुका है. इन चुनावों के नतीजे 27 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. धनपत सिंह ने बताया कि तीसरे चरण के 4 जिलों में कुल 22 लाख 27 हजार 319 मतदाता हैं. इन 4 जिलों में कुल 2 हजार 655 पोलिंग स्टेशन हैं, इनमें से 615 संवेदनशील और 781 अतिसंवेदनशील हैं.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 29 नवंबर को कुरुक्षेत्र से करेंगी मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना का शुभारंभ

धनपत सिंह ने कहा कि इस बार के पंचायत चुनाव की गतिविधियां म्हारी पंचायत पोर्टल पर देखी जा सकेंगी. प्रदेश में कहीं भी इंटरनेट के माध्यम से म्हारी पंचायत पोर्टल को खोलकर मतदान (sarpanch election vote polling) प्रतिशत को देखा जा सकेगा. वहीं मतगणना के दिन ई-डैशबोर्ड पर नतीजों को देखा जा सकेगा. चुनावों के रूझान, मतदान प्रतिशत व अंतिम नतीजों को कोई भी घर बैठे पोर्टल पर देख सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details