हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा पंचायत चुनाव का तीसरा चरण: सरपंच और पंच पद के लिए 83 प्रतिशत से ज्यादा हुआ मतदान

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 25, 2022, 7:39 AM IST

Updated : Oct 4, 2023, 1:14 PM IST

19:03 November 25

हरियाणा में पंचायत चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के लिए चार जिलों में सरपंच और पंच पद के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. तीसरे चरण के तहत फरीदाबाद, हिसार, फतेहाबाद और पलवल में वोट डाले गए. 83.5 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ. चारों जिलों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया पूरी हुई. मतदान को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

DistrictsTotal BoothsParty Reached & Booth Established (Numbers)Mockpoll Done & EVM Cleared (Numbers)Poll Started (Numbers)Total VotersVote PolledVoter Turnout (%)Poll Ended (Numbers)Total Panchayat (Numbers)Result Declared of Sarpanch (Numbers)EVM Deposited (Numbers)
FARIDABAD31130930930922674317615877.715710000
FATEHABAD62960359860351013444511687.3227259120
HISAR102010071002100390091873377381.448330700
PALWAL70270070070056238546456582.611826300

फरीदाबाद में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा फरीदाबाद की 100 पंचायतों में आज शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया को संपन्न करवाया गया. उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वो किसी के दबाव में आकर वोट ना दें, बल्कि अपनी समझ से अपने मताधिकार का उपयोग करें.

17:03 November 25

हरियाणा में पंचायत चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के लिए चार जिलों में सरपंच और पंच पद के लिए मतदान जारी है. फरीदाबाद, हिसार, फतेहाबाद और पलवल में वोट डाले जा रहे हैं. 5 बजे तक कुल 76.3 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है. चारों जिलों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया चल रही है. मतदान को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
DistrictsTotal BoothsParty Reached & Booth Established (Numbers)Mockpoll Done & EVM Cleared (Numbers)Poll Started (Numbers)Total VotersVote PolledVoter Turnout (%)Poll Ended (Numbers)Total Panchayat (Numbers)Result Declared of Sarpanch (Numbers)EVM Deposited (Numbers)
FARIDABAD31130930930922674316779174.0010000
FATEHABAD62960359860351013440493979.4025960
HISAR102010071002100390091865746373.0030700
PALWAL70270070070056238544334578.8026300

पलवल: होडल विधानसभा से विधायक जगदीश नायर ने अपने परिवार के साथ पैतृक गांव पेंगलत में पंचायत चुनाव के लिए वोट डाला. इस दौरान उन्होंने जनता से शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जिले में मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है और पुलिस के पुख्ता इंतजाम सभी जगह किए गए हैं. उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी भाईचारे को बनाकर रखें. कहीं पर कोई झगड़ा नहीं करें. क्योंकि झगड़े से सभी का नुकसान होता है और आपसी भाईचारा भी खराब होता है.

15:43 November 25

हरियाणा में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में सरपंच और पंच पद के लिए चुनाव जारी है. फरीदाबाद, हिसार, फतेहाबाद और पलवल में वोट डाले जा रहे हैं. 3.40 बजे तक कुल 69.2 प्रतिशत मतदान हुआ है.

लोगों ने बढ़चढ़कर मतदान किया.
DistrictsTotal BoothsParty Reached & Booth Established (Numbers)Mockpoll Done & EVM Cleared (Numbers)Poll Started (Numbers)Total VotersVote PolledVoter Turnout (%)Poll Ended (Numbers)Total Panchayat (Numbers)Result Declared of Sarpanch (Numbers)EVM Deposited (Numbers)
FARIDABAD31130930930922674315885470.1010000
FATEHABAD62960359860351013437125372.8025900
HISAR102010071002100390091858415464.8030700
PALWAL70270070070056238540558072.1026300

14:23 November 25

मतदान के लिए बूथों पर लोगों की लंबी लाइने देखने को मिली

हरियाणा में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में सरपंच और पंच पद के लिए चुनाव जारी है. फरीदाबाद, हिसार, फतेहाबाद और पलवल में वोट डाले जा रहे हैं. 2.30 बजे तक कुल 57 प्रतिशत मतदान हुआ है.

12:57 November 25

शुरुआती पांच घंटे में अब तक 44 प्रतिशत वोटिंग

शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ.

हरियाणा पंचायत चुनाव के आखिरी चरण के शुरुआती पांच घंटे में अब तक 44 प्रतिशत वोटिंग हुई है. अब तक 7 लाख 77 हजार 023 लोग वोट डाल चुके हैं. सबसे ज्यादा वोट पलवल में पड़े हैं, यहां अब तक 49.2% लोगों ने मतदान किया है. सबसे कम 40.4% वोट हिसार में पड़े हैं. बता दें कि अब आज शाम को ही इन चुनाव के रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा

10:21 November 25

हरियाणा में पंच-सरपंच मतदान:सुबह 10 बजे तक 21.6 वोटिंग

पंचायत चुनाव के आखिरी चरण का मतदान जारी है. आज पंच और सरपंच के लिए वोटिंग हो रही है. हिसार फतेहाबाद पलवल और फरीदाबाद में अब तक 20.5 फ़ीसदी मतदान पड़े हैं. इन 4 जिलों में शुरुआती 3 घंटे में 21.6 फीसदी वोटिंग हुई है. अगर बात फरीदाबाद की करें तो यहां अब तक 19.3 % मतदान हुए हैं. फतेहाबाद में अब तक 22.4 % मतदान हो चुके हैं. वहीं हिसार में अब तक 19.3 % और पलवल में अब तक 20.3 % मतदान हुआ है. इनका परिणाम भी शाम को ही घोषित कर दिया जाएगा. इस दौरान 22 लाख 7 हजार 421 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 11 लाख 85 हजार 450 पुरुष और 10 लाख 23 हजार 341 महिला वोटर शामिल हैं.

08:32 November 25

फतेहाबाद और हिसार में सबसे ज्यादा वोटिंग

हरियाणा में पंचायत चुनाव के आखिरी चरण का मतदान चल रहा है. आज चार जिलों में सरपंच और पंच पदों के लिए चुनाव हो रहा है. आठ बजे तक फतेहाबाद और हिसार में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है. फतेहाबाद में जहां अब तक 5.3 प्रतिशत वहीं हिसार में 4.2 प्रतिशत मतदान हुआ है. बात अगर चारों जिलों में मतदान की करें तो अब तक कुल 3.6 प्रतिशत मतदान हुआ है.

07:31 November 25

हरियाणा पंचायत चुनाव का तीसरा चरण

चंडीगढ़: हरियाणा में पंचायत चुनाव का तीसरे और अंतिम चरण (haryana panchayat election third phase) के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. प्रदेश के चार जिलों में आज पंच व सरपंच पदों के चुनाव हो रहे हैं. गांवों में मतदान के लिए सुबह से ही लाइनें लगनी शुरू हाे गई. मतदाताओं को मतदान के समय फोटो पहचान पत्र या चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित किए गए अन्य दस्तावेज दिखाना अनिवार्य है. मतदान केंद्रों के बाहर सुरक्षा के भारी इंतजाम है. चार जिलों 22 लाख से ज्यादा मतदाता 11291 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

Last Updated : Oct 4, 2023, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details