चंडीगढ़: हरियाणा में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत प्रदेश के 9 जिलों में 12 नवंबर को पंच और सरपंच (Sarpanch election in Haryana) के लिए वोटिंग होगी. जिन 9 जिलों में कल मतदान होगा उनमें अंबाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत शामिल हैं. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.
इन नौ जिलों के 48 लाख 67 हजार 132 मतदाता मतदान इस चुनाव में भाग लेंगे, जिनमें 25 लाख 79 हजार 270 पुरुष मतदाता और 22 लाख 70 हजार 795 महिला मतदाता हैं. वहीं 67 अन्य मतदाता भी हैं. 9 जिलों में कुल 5 हजार 963 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. जिनमें 976 संवेदनशील, 1023 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं.