हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा पंचायत चुनाव दूसरा चरण: सरपंच और पंच पद के लिए 12 नवंबर को मतदान - हरियाणा में सरपंच और पंच चुनाव

हरियाणा पंचायत चुनाव के दूसरे चरण (Haryana Panchayat Election Second Phase) के तहत 12 नवंबर को सरपंच और पंच पद के लिए मतदान होगा. जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के लिए 9 नवंबर को वोटिंग हुई थी.

Haryana Panchayat Election Second Phase
Haryana Panchayat Election Second Phase

By

Published : Nov 11, 2022, 6:20 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत प्रदेश के 9 जिलों में 12 नवंबर को पंच और सरपंच (Sarpanch election in Haryana) के लिए वोटिंग होगी. जिन 9 जिलों में कल मतदान होगा उनमें अंबाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत शामिल हैं. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.

इन नौ जिलों के 48 लाख 67 हजार 132 मतदाता मतदान इस चुनाव में भाग लेंगे, जिनमें 25 लाख 79 हजार 270 पुरुष मतदाता और 22 लाख 70 हजार 795 महिला मतदाता हैं. वहीं 67 अन्य मतदाता भी हैं. 9 जिलों में कुल 5 हजार 963 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. जिनमें 976 संवेदनशील, 1023 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं.

9 जिलों में कुल 57 ब्लॉक हैं, जिनमें 2683 सरपंच, 25655 पंच के पद हैं. पंचायत सरपंच और पांच के लिए 12 नवंबर यानी कल मतदान होगा. पंच पद के लिए मतदान बैलेट पेपर से होगा. जिन नौ जिलों में मतदान होना है, वहां चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने के लिए करीब 36 हजार कर्मचारियों और अधिकारियों को तैनात किया गया है. 9 नवंबर को हरियाणा में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के लिए 69 प्रतिशत हुआ था.

ये भी पढ़ें- जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए मतदान खत्म, कुल 69 प्रतिशत वोटिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details