हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा पंचायत चुनाव के पहले चरण की मतदान प्रक्रिया खत्म, 6 बजे तक 69.0 प्रतिशत वोटिंग - Haryana Panchayat Election 2022

Haryana Panchayat Election
हरियाणा पंचायत चुनाव का पहला चरण

By

Published : Oct 30, 2022, 10:19 AM IST

Updated : Oct 30, 2022, 6:29 PM IST

18:21 October 30

हरियाणा पंचायत चुनाव (Haryana Panchayat Election) के पहले चरण की मतदान प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव के सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई. पहले चरण में हरियाणा के 22 जिलों में से 9 जिलों में ही मतदान हुआ. पहले चरण में भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर जिलों में मतदान हुआ.

शाम 6 बजे तक मतदान की स्थिति: भिवानी में 67.5%, झज्जर में 65.5%, जींद में 68.1%, कैथल में 66.5%, महेंद्रगढ़ में 68.8%, नूंह में 71.0%, पंचकूला में 77.3%, पानीपत में 70.3%, यमुनानगर में 74.1%. अभी तक का कुल मतदान प्रतिशत 69.1% हुआ है.

17:04 October 30

हरियाणा पंचायत चुनाव (Haryana Panchayat Election) के पहले चरण का मतदान जारी है. जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव के सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है. पहले चरण में हरियाणा के 22 जिलों में से 9 जिलों में ही मतदान हो रहा है. शाम 6 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी. पहले चरण के अंतर्गत भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर जिले शामिल हैं. सुरक्षा व्यवस्था की अगर बात करें तो पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतदाता भी अपने-अपने उम्मीदवारों को मत देकर काफी खुश नजर आ रहे हैं.

शाम 5 बजे तक मतदान की स्थिति: भिवानी में 63.1%, झज्जर में 61.0%, जींद में 63.1%, कैथल में 62.5%, महेंद्रगढ़ में 63.0%, नूंह में 67.9%, पंचकूला में 71.8%, पानीपत में 64.6%, यमुनानगर में 69.6%. अभी तक का कुल मतदान प्रतिशत 64.5% संपन्न हुआ है.

16:20 October 30

दोपहर 4 बजे तक मतदान की स्थिति

भिवानी में 58.3%, झज्जर में 57.3%, जींद में 60.8%, कैथल में 59.2%, महेंद्रगढ़ में 57.9%, नूंह में 64.4%, पंचकूला में 70.2%, पानीपत में 60.1%, यमुनानगर में 66.2%. अभी तक का कुल मतदान प्रतिशत 61.0% संपन्न हुआ है.

15:19 October 30

दोपहर 3 बजे तक मतदान की स्थिति

भिवानी में 50.7%, झज्जर में 49.9%, जींद में 53.7%, कैथल में 51.5%, महेंद्रगढ़ में 49.5%, नूंह में 58.6%, पंचकूला में 62.5%, पानीपत में 53.4%, यमुनानगर में 57.1%. अभी तक का कुल मतदान प्रतिशत 53.5% संपन्न हुआ है.

13:24 October 30

1 बजे तक का मतदान प्रतिशत

भिवानी में 33.7%, झज्जर में 34.7%, जींद में 39.5%, कैथल में 39.2%, महेंद्रगढ़ में 31.2%, नूंह में 45%, पंचकूला में 48.7%, पानीपत में 38.1%, यमुनानगर में 44%. अभी तक का कुल मतदान प्रतिशत 38.8% संपन्न हुआ है.

12:10 October 30

नौ जिलों के 12 बजे तक का मतदान प्रतिशत

भिवानी में 22.4%, झज्जर में 24.2%, जींद में 27.4%, कैथल में 27.9%, महेंद्रगढ़ में 22.6%, नूंह में 33.2%, पंचकूला में 30.9%, पानीपत में 27.2%, यमुनानगर में 30%. अभी तक का कुल मतदान प्रतिशत 27.6% संपन्न हुआ है.

11:00 October 30

हरियाणा पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है.

9 जिलों में हो रहे हरियाणा पंचायत चुनाव में अभी तक 18.6% तक मतदान संपन्न हो चुका है.

10:19 October 30

हरियाणा में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव के लिए सुबह 7 से मतदान जारी है. मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

9 जिलों के 61 ब्लॉक में 1,278 पंचायत समिति और 175 जिला परिषद सदस्य चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जानिए वोटिंग अपडेट...

09:50 October 30

हरियाणा पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी

चंडीगढ़:हरियाणा पंचायत चुनाव (Haryana Panchayat Election) के पहले चरण का मतदान जारी है. जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव के सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है. पहले चरण में हरियाणा के 22 जिलों में से 9 जिलों में ही मतदान हो रहा है. शाम 6 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी. पहले चरण के अंतर्गत भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर जिले शामिल हैं. सुरक्षा व्यवस्था की अगर बात करें तो पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतदाता भी अपने-अपने उम्मीदवारों को मत देकर काफी खुश नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Oct 30, 2022, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details