हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ऑनलाइन तबादला नीति में बड़ा बदलाव, अब 300 से ज्यादा कर्मचारियों वाले विभागों पर होगी पॉलिसी लागू - हरियाणा ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी बदलाव

हरियाणा सरकार 30 अप्रैल तक ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू करने की कोशिश में है. ऐसे में अब सरकार की ओर से पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया गया है.

haryana online transfer policy change
ऑनलाइन तबादला नीति में बड़ा बदलाव

By

Published : Apr 6, 2021, 7:22 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी में बदलाव किया है. अभी तक 500 या इससे ज्यादा कैडर के पदों वाले कर्मचारियों के ही ऑनलाइन तबादले होते थे, लेकिन अब सरकार ने इस संख्या को घटाकर 300 कर दिया है. यानी अब राज्य में जिस भी पद पर कर्मचारियों की संख्या 300 या इससे ज्यादा है, उन सभी के ऑनलाइन ट्रांसफर ही होंगे.

अभी तक करीब आधा दर्जन से अधिक विभागों में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी बनाई जा चुकी है. कैडर संख्या 500 से घटाकर 300 करने के बाद अब 10 और विभाग ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के दायरे में आ जाएंगे. बता दें कि सरकार 30 अप्रैल तक ऑनलाइन ट्रांसफर करने की कोशिश में है.

ये भी पढ़िए:सीएम मनोहर लाल खट्टर की चेतावनी, बोले- हमारे संयम को कमजोरी ना समझा जाए

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी विभागों में ऑनलाइन तबादला नीति लागू करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री मंगलवार को अपने कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की इस संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने सभी विभागों में 30 अप्रैल तक ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू करने के लिए हर प्रकार की आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अगर कोई कर्मचारी जिला कैडर में भर्ती हुआ है और वो दूसरे जिले में जाना चाहता है तो उसका ऑप्शन भी कर्मचारियों को मिलना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details